एडोल्फ हिटलर का फोन, जो 1945 का बताया जाता है, जल्द अमेरिका में नीलाम किया जाएगा. इस फोन को अभी तक एक बॉक्स में संभालकर रखा गया था.
ऐसा है बराक ओबामा का नया घर, देखें PHOTOS
इस फोन को मेरीलैंड के एलेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शंस में नीलाम किया जाएगा. वहां के अधिकारियों ने बताया कि कि ये फोन हिटलर को वेरमेच ने दिया था और इसी फोन से हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध के ज्यादातर आदेश दिए.
मूल रूप से ये फोन काले रंग का था. सीमंस के बनाए इस फोन को बाद में लाल रंग में रंगा गया. इस फोन पर हिटलर का नाम और स्वास्तिक भी है. ऑक्शन हाउस ने इस फोन को 'Hitler's mobile device of destruction' का नाम दिया है.
आवारा कुत्तों के हमले में एक्ट्रेस बुरी तरह जख्मी, CCTV फुटेज वायरल
जानकारी के अनुसार दूसरे विश्व युद्ध के समाप्त होने के बाद इस फोन को हिटलर के घर से बरामद किया गया था.ऑक्शन हाउस को उम्मीद है कि ये फोन 2 से 3 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत में बिक सकता है.