scorecardresearch
 

बीमार लोगों के लिए बुलाई एडल्ट डांसर, अब नर्सिंग होम ने मांगी माफी!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें व्हीलचेयर पर बैठे बुजुर्गों के बीच एक डांसर एडल्ट डांस करती दिखती है. खास बात यह है कि यह डांस एक सांस्कृतिक फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान ऑर्गेनाइज करवाया गया था. रिटायर्ड जवानों के बीच एक नर्सिंग होम में यह प्रोग्राम हुआ था.

Advertisement
X
बुजुर्गों के साथ एडल्ट डांस करती दिखी डांसर (Credit- Taoyuan Veterans Home)
बुजुर्गों के साथ एडल्ट डांस करती दिखी डांसर (Credit- Taoyuan Veterans Home)

एक कल्चरल फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए एडल्ट डांसर को बुलाने की वजह से एक नर्सिंग होम की खूब आलोचना हो रही है. यह पार्टी रिटायर्ड नर्सिंग होम में भर्ती सैनिकों के लिए रखी गई थी. पार्टी के दौरान डांसर बुजुर्गों के साथ एडल्ट डांस भी करती दिखी. मामला बढ़ता देख अब नर्सिंग होम ने इस हरकत के लिए माफी मांगी है.

Advertisement

यह घटना ताइवान के ताओयुआन शहर की है. यहां ताओयुआन वेटरन्स होम नाम की एक सरकारी नर्सिंग होम है. यहां आर्मी के रिटायर्ड जवान भर्ती रहते हैं. नर्सिंग होम ने व्हीलचेयर पर बैठे कम से कम 12 बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए एडल्ट डांसर को हायर किया था.

नर्सिंग होम के स्टाफ ने बताया कि उन लोगों ने बुजुर्गों को बूस्ट करने के लिए ऐसा किया था. क्योंकि कोविड की वजह से पिछले दो साल से यह फेस्टिवल कैंसिल होता आ रहा था.

पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एडल्ट डांस की खूब आलोचना होने लगी. इसके बाद नर्सिंग होम की तरफ से एक माफीनामा जारी किया गया. कहा गया- 7 सितंबर को हुई घटना पर हम खेद जताते हैं.

नर्सिंग होम के एक प्रवक्ता ने कहा कि एडल्ट डांसर बहुत उत्साही थी. अगर आगे वह इस तरह का इवेंट प्लान करते हैं तो वह ज्यादा सावधानी बरतेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि एडल्ट डांस प्रोग्राम के अलावा उन लोगों ने बुजुर्गों के फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए और भी कई तैयारियां की थी.

Advertisement

रिटायर्ड जवानों ने साथ मिलकर mooncakes का लुत्फ उठाया था. इसके बाद उन लोगों ने कैरीओके पर गाने गाए. इसके बाद एडल्ट डांस का प्रोग्राम हुआ. प्रवक्ता ने कहा- इवेंट के जरिए वे लोग नर्सिंग होम में रह रहे लोगों का मनोरंजन और उन्हें खुशी देना चाहते थे.

बता दें कि यह घटना मिड-ऑटम फेस्टिवल या मूनकेक फेस्टिवल के सेलिब्रेशन के दौरान हुई थी. चीन में इस त्योहार के दौरान लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, अपनी फसल के लिए ईश्वर को शुक्रिया अदा करते हैं और अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना करते हैं. इस फेस्टिवल को साल में एक बार मनाया जाता है. इस बार यह 10 सिंतबर को मनाया गया.

Advertisement
Advertisement