IPL 2022 के बीच अमेरिकी पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ में एक ट्वीट किया था. जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं. अब केंड्रा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL टीम को सपोर्ट किया है. केंड्रा ने हैशटैग #KKRHaiTaiyaar के साथ अपनी एक फोटो शेयर की. इसके बाद साड़ी में भी उनकी एक फोटो सामने आई है.
केंड्रा ने लिखा- पीबीकेएस के खिलाफ 20वीं जीत के लिए केकेआर तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने पर्पल ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसके बैकग्राउंड में टीम का लोगो दिखता है. उनके ड्रेस पर भी केकेआर का लोगो लगा हुआ है. केंड्रा की ट्विट पर यूजर्स के मजेदार कॉमेंट्स आ रहे हैं.
एक यूजर ने केंड्रा की साड़ी पहने फोटो को शेयर किया और लिखा- मैं केकेआर का सबसे छोटा फैन हूं. केंड्रा तुम बहुत अच्छी हो. इस कॉमेंट को केंड्रा ने रीट्वीट किया.
एक यूजर ने केकेआर की जर्सी का फोटो शेयर किया जिसमें केंड्रा की तस्वीर लगी थी. उसने मजाकिया अंदाज में लिखा- ट्रिब्यूट के तौर पर केकेआर की टीम आज तुम्हारी फोटो के साथ वाली जर्सी पहनकर खेलेगी. क्योंकि तुम उनके लिए लकी हो और तुम केकेआर टीम की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी फैन हो. इस ट्विट को केंड्रा ने बाद में रीट्वीट भी किया.
बता दें कि इस सीजन में आज केकेआर और पीबीकेएस पहली बार आमने-सामने होंगे. इससे पहले 29 IPL मैचों में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई है.
इसमें से 19 मैच केकेआर के खाते में गई है. वहीं पीबीकेएस ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं. इन दोनों टीम के बीच साल 2014 में IPL का खिताबी मुकाबला भी हुआ था. जिसमें केकेआर ने पीबीकेएस रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया था.
वहीं साल 2021 में दो बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. जिसमें से दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी.