scorecardresearch
 

ताना मारने वाली को पोर्न स्टार ने दिया करारा जवाब, कहा- अब मेरी क्या गलती अगर...

टेनेसी के नैशविले की 30 वर्षीय एड्ल्ट स्टार मेलरोज ने बताया कि किस तरह एक महिला ने उन्हें उनके पेशे को लेकर शर्मिंदा करने की कोशिश की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उसे करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी

Advertisement
X
 (Image: Instagram/melrosemichaels)
(Image: Instagram/melrosemichaels)

कई बार लोग खास पेशे से जुड़े लोगों को सरेआम नीचा दिखाने से नहीं चूकते हैं. एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाली एक एक्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मेलरोज़ माइकल्स अपने कुछ दोस्तों के साथ एक बार में थीं, तभी एक अजनबी महिला ने आकर उससे बदतमीजी शुरू कर दी. साथ ही उसे एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के लिए बेइज्जत करने लगी. इसपर मेलरोज ने महिला को ऐसा करारा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई. 

Advertisement

'तुम्हें यह जानकर बहुत शर्मिंदगी होगी कि...'
 
टेनेसी के नैशविले की 30 वर्षीय मेलरोज ने सीन टीवी को बताया- "मैं वास्तव में अपने कुछ दोस्तों के साथ नाइट आउट पर थी. यहां एक महिला मेरे पास आई जिसने शायद मुझे ऑनलाइन देखा होगा. उसने मुझसे कुछ इस तरह कहा, 'तुम्हें यह जानकर बहुत शर्मिंदगी होगी कि यहां हर किसी ने तुम्हें बिना कपड़ों के देखा है' और मैंने इसपर तुरंत जवाब दिया- तुम्हारा बॉयफ्रेंड मेरी न्यूड तस्वीरें खरीदता है तो इसमें मेरी गलती तो नहीं है. मेरे जवाब से उसके होश ही उड़ गए.

घटना के बाद शुरू किया बिजनेस

2018 की इस घटना के बाद मेलरोज ने एक क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने का फैसला किया और इसे इस तरह डेस्क्राइब किया- सेक्स वर्कर के द्वारा सेक्स वर्कर के लिए ब्रांड. ब्रांड टी-शर्ट, हुडी और क्रॉप टॉप जैसी चीजें बेचता है, जिन पर लिखा है -"खास कारण है कि मैं जानी पहचानी लगती हूं", "आपका प्रेमी मेरी नग्न तस्वीरें खरीदता है" या फिर "आप पर कलंक अच्छा लगता है" जैसे नारे लिखे होते हैं.इस ब्रांड के प्रोफिट का एक हिस्सा चैरिटी में दिया जाता है.

Advertisement

चला रही बड़ी मुहिम
 
साथ ही अपना खुद का कपड़ों का कलेक्शन लॉन्च करते हुए, मेलरोज़ सेक्स वर्क और पोर्न स्टार्स  के बारे में लोगों की गलत धारणाओं को दूर करने के लिए एक मुहिम चला रही है.  मेलरोज को उम्मीद है कि जब लोग उसके कपड़े पहनते हैं तो वे "सशक्त" महसूस करते हैं - और शायद इससे दूसरों को वीयर्ड सिच्वेशन से बाहर निकलने में मदद मिलेगी जैसे उसने भी अनुभव किया था! उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहती हूं कि वे इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर पहनें ताकि हम इस तरह के मुद्दे पर बात को आगे बढ़ा सकें और जागरूकता फैला सकें.

Live TV

Advertisement
Advertisement