scorecardresearch
 

पटना रेलवे स्‍टेशन पर चला पोर्न वीडियो, एडल्ट स्‍टार ने लिए मजे!

पटना रेलवे स्‍टेशन पर चले एडल्‍ट वीडियो को लेकर महिला पोर्न स्‍टार केंद्रा लस्‍ट ने फनी ट्वीट किया है. उन्‍होंने यूजर्स के पूछने पर कहा-उम्‍मीद है कि यह वीडियो उनका है. केंद्रा ने अपने ट्वीट में कई यूजर्स को स्‍माइली के साथ जवाब दिया. केंद्रा लस्‍ट के ट्विटर पर 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
X
एडल्‍ट स्‍टार केंद्रा लस्‍ट का ट्वीट बेहद चर्चा में है (Credit: Kendra Lust)
एडल्‍ट स्‍टार केंद्रा लस्‍ट का ट्वीट बेहद चर्चा में है (Credit: Kendra Lust)

पटना रेलवे स्‍टेशन पर लगे टीवी स्‍क्रीन पर रविवार को अचानक एडल्‍ट फिल्‍म चलने लगी. इसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. इस मामले में एक फेमस पोर्न स्‍टार ने फनी ट्वीट किया. उन्‍होंने ट्वीट में मजे लेते हुए लिख डाला कि वीडियो क्लिप उनकी है. 

Advertisement

पोर्न स्‍टार केंद्रा लस्‍ट (Kendra Lust) ने मंगलवार को अपना फोटो ट्वीट किया और इसके साथ ही हैशटैग  'बिहार रेलवे स्‍टेशन' #BiharRailwayStation का यूज किया. उन्‍होंने, इस ट्वीट में इसके अलावा किसी बात का जिक्र नहीं किया.

इसके बाद तमाम यूजर्स ने रिप्‍लाइ सेक्‍शन में ट्वीट करने शुरू कर दिए. कुछ यूजर ने पूछा कि क्‍या वह क्लिप आपकी थी? इस पर केंद्रा लस्‍ट ने लिखा- मुझे उम्‍मीद है कि ऐसा ही है LOL. केंद्रा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. इसे अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 

केंद्रा लस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके ट्विटर पर 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें 85 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. 

 

'सबसे खूबसूरत महिला हो आप...'
कुछ यूजर्स ने केंद्रा को रिप्‍लाई सेक्‍शन में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला करार दिया. केंद्रा ने भी कई यूजर्स को स्‍माइली बनाते हुए जवाब दिया. वहीं, कई यूजर्स ने उनके ट्वीट पर फनी रिएक्‍शन भी दिए, एक यूजर ने लिखा- अरे मोरी मइया जे का देख लओ...

Advertisement

वहीं, इस घटना पर एक यूजर ने लिखा-पटना जंक्शन पर आज कुछ भी हुआ उस पर खुद बिहार के लोग Memes बना रहे हैं, कितनी शर्म की बात है. 

 

यूजर के इस ट्वीट पर 'रेलवे सेवा' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी जवाब आया. रेलवे सेवा ने अपने ट्वीट में लिखा-पटना जंक्शन पर हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई हैं. साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. 

पटना रेलवे जंक्‍शन पर आखिर क्‍या हुआ? 
पटना रेलवे स्टेशन पर 19 मार्च को अचानक टेलीविजन स्‍क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलने लगी. यह देख वहां मौजूद यात्री सकते में आ गए. करीब 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्‍क्रीन पर एडल्‍ट फिल्‍म चलती रही. इसके बाद यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और फिल्‍म के प्रसारण को रोका गया. इस संगीन मामले के सामने आने के बाद जिम्‍मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. इस एजेंसी को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement