एडल्ट कंपनी (Adult Company) नाफ्टी Nafty एक पोर्न एक्ट्रेस (Porn Actress) को अंतरिक्ष (Space) में भेजने की योजना बना रही है. कंपनी स्पेस में ही एडल्ट वीडियो (Adult Video) शूट करेगी. इसके लिए Nafty, एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स (Space X) के एक स्पेस प्रोग्राम का सहारा लेगी. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, नाफ्टी इस कोशिश में है कि वो पोर्न एक्ट्रेस (Porn Actress) लेक्सी लुना (Lexi Luna) को रॉकेट के जरिए स्पेस में भेजे और स्पेस में ही पोर्न वीडियोज शूट किए जाएं. इसके लिए नाफ्टी एलन मस्क की कंपनी के प्राइवेट पैसेंजर प्रोग्राम के विकल्प को सबसे बेहतर मान रही है.
'द सन' के मुताबिक, कंपनी लेक्सी को स्पेस में भेजने के कोशिश में जुटी है. इसके लिए वह लेक्सी को 'प्राइवेट पैसेंजर प्रोग्राम' के तहत टिकट दिलाने में जुटी है. जिसके जरिए Space X के अगले अंतरिक्ष प्रोग्राम में लेक्सी को भी जगह मिल सके और वह स्पेस की यात्रा कर सके.
आपको बता दें कि लेक्सी, नाफ्टी आर्ट्स की एम्बेसेडर हैं. नाफ्टी के मुताबिक, वो लेक्सी के अंतरिक्ष जाने के सपने को पूरा करना चाहती है और वहां लेक्सी से Adult Video भी शूट कराना चाहती है. कंपनी का कहना है कि Space X के चलते अब आम जनता के पास स्पेस में जाने के विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि नाफ्टी को भी अंतरिक्ष में ले जाएं.
गौरतलब है कि हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स (Space X) ने कुछ लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा कराई थी. इसी के बाद से आम लोगों के भी अंतरिक्ष में जाने के रास्ते खुल गए. हालांकि, नाफ्टी का सपना साकार हो पाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.