scorecardresearch
 

दिवाली पर अफगानी क्रिकेटर गुरबाज ने जो किया, पूरा भारत खुशी से झूम उठा है! VIDEO

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटरों में से एक रहमानुल्लाह गुरबाज का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में गुरबाज बिना किसी शोर शराबे के दिवाली की पूर्वसंध्या पर गरीब लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. जैसा अंदाज गुरबाज का वीडियो में है. यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
अफगानी खिलाड़ी गुरबाज के इस अंदाज पर लोगों को फ़िदा होना ही था
अफगानी खिलाड़ी गुरबाज के इस अंदाज पर लोगों को फ़िदा होना ही था

Diwali 2023 : विश्वकप 2023 अफगानिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा. टीम नॉक आउट चरण में क्वालीफाई करने में विफल रही. टीम की परफॉरमेंस और आगे बढ़ने की ललक ने तमाम क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. भले ही टीम अफगानिस्तान वापस अपने मुल्क लौटने की तैयारी कर रही हो. मगर टीम के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने जो काम कि, सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बंधने शुरू हो गए हैं.  गुरबाज ने दिवाली के मौके पर बिना किसी मीडिया लाइम लाइट के फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर गुरबाज का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गुरबाज सड़क पर चुपचाप जरूरतमंद लोगों को पैसे बांट रहे हैं. पैसे बांटने के पीछे गुरबाज का मकसद यही था कि गरीब लोग अच्छे से त्योहार मना पाएं. वीडियो देखने पर साफ़ पता चल रहा है कि लोगों को पैसे बांटने के बाद गुरबाज चुपचाप अपनी कार में बैठते हैं और चले जाते हैं. 

एक अफगानी खिलाड़ी के इस अंदाज पर लोग फ़िदा हो गए हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (पूर्व में ट्विटर ) पर ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने गुरबाज की इस दरियादिली को देखकर उन्हें ऑन और ऑफ द फील्ड लीजेंड भी कहा है. 

चाहे वो फील्डिंग और बॉलिंग रही हो या फिर बल्लेबाजी टीम अफगानिस्तान ने पूरे क्रिकेट जगत को ये बता दिया है कि आने वाले वक़्त में वो क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाएगी और तमाम कद्दावर टीमों को उससे जीतने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ेंगे. 

वायरल वीडियो में जिस सादगी का परिचय गुरबाज ने दिया उससे ये खुद-ब-खुद साबित हो जाता है कि वो जितने उम्दा क्रिकेटर हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. 

Advertisement

जिक्र अगर विश्व कप 2023 में टीम अफगानिस्तान की परफॉरमेंस का हो तो टीम वर्ल्ड कप में पहली 4 मैच जीतने में कामयाब हुई है. जिस तरह अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में  पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया, तमाम क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर एकमत हैं कि यदि अब भी हम टीम अफगानिस्तान को अंडरडॉग टीम समझ रहे हैं तो ये हमारी चूक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement