एक भारतीय युवती की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्होंने सगाई के बाद बॉयफ्रेंड के साथ तय रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया. कॉमन फ्रेंड के जरिए लड़की की मुलाकात एक लड़के से हुई थी. फिर दोनों को प्यार हो गया. घर वालों की सहमति से उनकी सगाई भी हो गई.
लड़की का कहना है कि बॉयफ्रेंड उसे चीट कर रहा था. उसने दो बार उसे पकड़ लिया. पहली बार में लड़की ने उसे माफ कर दिया था. लेकिन दूसरी बार चीटिंग का खुलासा होने पर लड़की ने तय शादी तोड़ने का फैसला किया.
जब लड़की ने तय शादी तोड़ने का फैसला किया तब उसके परिवार वाले विवाह की तैयारियों में व्यस्त थे. ब्रेकअप का फैसला, पूरे परिवार के लिए झटका था. हालांकि, परिवार वालों ने लड़की के फैसले का समर्थन किया.
एमबीए की डिग्री ले चुकी लड़की ने बताया कि उसे बॉयफ्रेंड की धोखेबाजी की जानकारी तब मिली जब एक अन्य लड़की ने उसे बॉयफ्रेंड के भेजे मैसेज दिखाए. पहली बार में गलती पकड़े जाने पर बॉयफ्रेंड माफी मांगने लगा और कहा कि वह सिर्फ उसी से प्यार करता है. लेकिन दूसरी बार धोखेबाजी पकड़े जाने पर लड़की ने ब्रेकअप का फैसला किया.
शादी टूटने के बाद लड़की बीमार हो गई. वह डिप्रेशन की शिकार हो गई. उसे हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा. हालांकि, लड़की ने डिप्रेशन से उबरने और नई जिंदगी शुरू करने के बारे में भी बताया.
लड़की का कहना है कि डिप्रेशन से जूझने के दौरान ही उसने एक दिन एवरेस्ट बेस कैम्प जाने का फैसला किया. कई दिनों के कठिन सफर के बाद वह, वहां पहुंचने में कामयाब भी हो गई. लड़की ने बताया कि एवरेस्ट बेस कैम्प पहुंचने के बाद उन्हें काफी खुशी का अहसास हुआ.