scorecardresearch
 

दांत से काट युवक ने अजगर का सिर किया अलग, पुलिस रह गई हैरान

Man Bites Python: एक युवक की महिला से लड़ाई हो गई, इस पर वह बहुत ज्‍यादा गुस्‍से में आ गया. उसने तैश में आकर महिला के पालतू अजकर को काटकर उसकी गर्दन अलग कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो वह भी हैरान रह गई.

Advertisement
X
अमेरिका में शख्‍स ने काट ली अजगर की गर्दन (Credit: Miami Police/ Getty)
अमेरिका में शख्‍स ने काट ली अजगर की गर्दन (Credit: Miami Police/ Getty)

युवक की महिला से किसी बात को लेकर तकरार हो गई. इसके बाद उसने गुस्‍से में आकर महिला के पालतू अजगर को काट लिया. शख्‍स यहीं नहीं रुका और उसने अजगर का सिर काटकर अलग कर दिया. युवक की हरकत देख मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई. यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में सामने आया है. 

Advertisement

युवक और महिला के बीच झगड़े की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची. 22 साल के आरोपी केविन जस्टिन मेरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला के अपार्टमेंट में किसी बात को लेकर केविन का झगड़ा हुआ था. केविन और महिला के बीच किस तरह का रिलेशनशिप था, यह बात स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है. 

हालांकि, पुलिस को जस्टिन को गिरफ्तार करने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. पुलिसवाले जब उसे गिरफ्तार करने पहुंचे तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर कर लिया. जस्टिन ने महिला को पकड़कर नीचे गिरा दिया था. इसके बाद महिला ने ही चिल्‍लाकर बताया कि वह अंदर छिपा है. 

आरोपी जस्टिन (Credit: Miami Police)

पुलिस ने इसके बाद जस्टिन को धमकी दी कि वह बाहर निकल आए. लेकिन, उसने इनकार कर दिया. मजबूर होकर पुलिस को टेजर गन (इलैक्ट्रिक करंट छोड़ने वाली गन) का इस्‍तेमाल करना पड़ा. 

Advertisement

पुलिस ने जब अपार्टमेंट की जांच की तो उन्‍हें एक अजगर मरा पड़ा हुआ मिला, इसकी गर्दन कटी हुई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि जस्टिन ने ही उनके पालतू अजगर को काटा है. 

पुलिस ने आरोपी जस्टिन को पशु क्रूरता, जबरन बंधक और पुलिस अधिकारी का विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जस्टिन को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. जस्टिन को जमानत के लिए 12 लाख रुपए का बेल बॉन्‍ड भरना होगा. 

2021 में जब ओडिसा के शख्‍स ने काट लिया था सांप को
ठीक इसी तरह का मामला अगस्‍त 2021 में भारत के ओडिशा में सामने आया था. तब 45 साल के किशोर बाद्रा को एक सांप ने काट लिया था. गुस्‍से में आकर किशोर ने सांप को काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

 

Advertisement
Advertisement