सनी लियोन को आप 'लैला' से लेकर 'बेबी डॉल' तक के अंदाज में देख चुके हैं. हाल ही में वह फिल्म 'हेट स्टोरी-2' में 'पिंक लिप्स' गाने में नजर आई थीं. लेकिन अब आप उन्हें एक कन्नड़ फिल्म में 'सेशम्मा सेशम्मा' करती नजर आएंगी.
'सेशम्मा सेशम्मा' कन्नड़ फिल्म 'डी.के.' का गाना है जिसकी शूटिंग इन दिनों बेंगलुरु में चल रही है. बताया जा रहा है कि यह गाना भी सनी के बाकी आइटम नंबर्स की तरह बोल्ड दृश्यों से भरपूर होगा.
फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, 'सनी पिछले तीन दिन से हमारे साथ एक सेट पर शूटिंग कर रही हैं. यह सेट खास तौर पर गाने के लिए तैयार किया गया है. हमें आज (सोमवार) शूटिंग पूरी कर लेने की उम्मीद है. यह एक लोक गीत है और दर्शक यकीनन सनी के ठुमकों का लुत्फ उठाने वाले हैं.'
उदय प्रकाश के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'डी.के.' में प्रेम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. सनी हाल में तमिल फिल्म 'वडाकरी' के एक खास गाने में भी नजर आई थीं. उन्होंने तेलुगू फिल्म 'करंट थीगा' के आइटम नंबर की शूटिंग भी पूरी कर ली है.