scorecardresearch
 

नोटबंदी के बाद दिल्ली में चाय की चुस्की हुई डिजिटल

नोटबंदी का असर बहुत से कारोबारों पर पड़ा है. लेकिन दिल्ली के ओखला के एक दिव्यांग ने अपनी सूझ-बूझ से अपने कारोबार को डिजिटल कर ग्राहकों की संख्या बढ़ा दी है.

Advertisement
X
चाय की चुस्की हुई डिजिटल
चाय की चुस्की हुई डिजिटल

Advertisement

नोटबंदी के चलते जहां कई लोगों का कारोबार ठप हो गया है, वहीं दिल्ली के ओखला में एक दिव्यांग चायवाले ने अपनी सूझबूझ से अपना कारोबार बढ़ा लिया है. उसने अपने चाय के खोके के पेमेंट का सिस्टम ऑनलाइन कर दिया है. लोग 6 रुपये की चाय पीते हैं और एटीएम कार्ड स्वाइप कर के निकल जाते हैं.

ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले इस चायवाले का नाम है सुभाष. किस्मत ने सुभाष के शरीर पर तो पोलियो का वार कर दिया पर सूझबूझ और हिम्मत का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. कड़क चाय पिलाने के शौकीन सुभाष ने अपना पूरा कारोबार ही डिजिटल कर दिया है. वह ग्राहकों से ऑनलाइन आर्डर और चाय खौलने की सूचना भी व्हाट्सऐप से देते हैं.

बैंक के बाहर लंबी कतार लगी थी और अंदर चल रहा था सफेद को काला और कालेधन को सफेद करने का गोरखधंधा

Advertisement

पेमेंट के लिए सिर्फ एटीएम ही नहीं paytm का भी इंतजाम कर रखा है सुभाष ने. झुग्गी में चार-चार वेबकेम भी लगे है जो लैपटॉप से जुड़े हैं. ये सब ग्राहकों के साथ खुद सुभाष की सुरक्षा की भी जरूरत है. लोग ठाठ से 5 मिनट की चाय या फिर नरम धूप में कुरकुरी गप्प और गॉसिप्स के साथ चाय को चुस्कियों से रिफ्रेश होते रहते हैं. पेमेंट का वक्त आये तो अपनी सहूलियत से एटीएम कार्ड या पेटिम से भुगतान कर देते हैं. सुभाष और ग्राहक दोनों को नकदी रखने की चिंता ही नहीं.

डिजिटल युग के साथ कदम मिला रहे सुभाष जैसों के लिए नोटबंदी के बावजूद कारोबार ना केवल बढ़ गया बल्कि सहूलियत ग्राहकों को भी हो गई है.

Advertisement
Advertisement