Israel Hamas War में दोनों ही तरफ से हजारों लोग मौत की नींद सो चुके हैं. जिस तरह अलग अलग मुल्क इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर अपना समर्थन से लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं, कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा ये युद्ध कई मुल्कों को अपनी चपेट में ले लेगा. भले ही वैश्विक राजनीति के लिहाज से आने वाला समय खासा महत्वपूर्ण हो मगर अलग अलग देशों में रह रहे लोगों के बीच डर की शुरुआत हो गयी है.
यूके के एक शहर में रहने वाली एक महिला का पारा उस वक़्त सातवें आसमान पर आ गया जब उसे आसमान में कुछ पैराग्लाइडर्स दिखे. महिला को ये सोचकर गुस्सा आया कि उसके शहर में भी हमास के आतंकियों ने धावा बोल दिया है.
बीते दिनों ही महिला ने डोनकास्टर स्थित आर्मथोरपे के ऊपर पैराग्लाइडर्स को देखा. महिला इस बात को सोच कर डर गयी कि ये विमान भी ठीक वैसे ही हैं, जिनका इस्तेमाल हमास ने इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए किया.
महिला ने अपना ये अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि, जिस जिसने भी ये सोचा कि गांव में पैरासेलिंग करना मजेदार है, यह बेहद खराब है. महिला के अनुसार ऐसे लोग अपनी विकृत नफरत को कहीं और ले जाएं.
महिला के मुताबिक, वो उस समय डर गयी जब उसने आसमान में दो पैराशूट देखे. वो ठीक वैसे ही थे जैसे हमास के मामले में देखे गए और जिनके बल पर हमास ने म्यूजिक फेस्टिवल में तबाही मचाई. हालांकि, अन्य निवासियों ने तुरंत कहा कि पैराग्लाइडर सिर्फ स्थानीय खिलाड़ी हो सकते हैं, न कि आतंकवादी.
महिला के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने महिला द्वारा की गयी बातों को नकारने की कोशिश की जिसपर महिला भड़क गयी और कहा कि पैराशूट वैसे ही थे जिनका इस्तेमाल हमास कर रहा है. महिला की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर लगातार लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
कुछ लोग महिला के साथ हैं और इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि हमास इजरायल के साथ साथ दुनिया के लिए खतरा है तो वहीं ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना है कि जल्द ही इजरायल की सेना एक आतंकी संगठन के रूप में हमास को उसके अंजाम तक पहुंचा देगी.