scorecardresearch
 

अनफिट समझा क्या? टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित पर बोलने वाली शमा मोहम्मद हो रहीं ट्रोल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. खासकर, कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और उनकी 76 रनों की पारी की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित पर बोलने वाली शमा मोहम्मद हो रहीं ट्रोल
टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित पर बोलने वाली शमा मोहम्मद हो रहीं ट्रोल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. खासकर, कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और उनकी 76 रनों की पारी की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement

इस बीच, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को लेकर मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक GIF पोस्ट किया, जिसमें फिल्म 'पुष्पा' में निभाए गए अल्लू अर्जून के किरदार के अंदाज में रोहित शर्मा को दिखाया गया.

'अनफिट समझा क्या'

इस GIF में लिखा गया-अनफिट समझा क्या? सुपरफिट हूं मैं! बीजेपी ने इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर तंज किया, जिन्होंने कुछ वक्त पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर कमेंट किया था.साथ ही, बीजेपी के इस पोस्ट में लिखा -रोहित शर्मा का कांग्रेस को करारा जवाब! 

देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों का कहना था कि बीजेपी के आधिकारिक हैंडल से इस तरह का पोस्ट नहीं किया जाना चाहिए था. वहीं, किसी का कहना था कि शमा मोहम्मद को अब समझ आएगा कि क्रिकेट की फिटनेस का क्या मायने होता है. वहीं, किसी का कहना था कि शमा मोहम्मद को अब ट्रोल करना बंद कर देना चाहिए, इसके लिए उन्होंने कई बार माफी भी मांग ली है.

Advertisement

शमा मोहम्मद ने क्या कहा था

दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर उन्हें 'फैट' (मोटा) कहा था . उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे 'अनइम्प्रेसिव' कप्तान बताया था. उनके इस बयान पर क्रिकेट प्रेमियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. कई लोगों ने इसे बॉडी शेमिंग करार दिया और उनकी आलोचना की.

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद शमा मोहम्मद ने अपने रुख में बदलाव दिखाते हुए अब रोहित शर्मा और पूरी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को सलाम और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई!

Live TV

Advertisement
Advertisement