scorecardresearch
 

Parag Agrawal Twitter CEO बने तो अग्रवाल स्वीट्स की क्यों हो रही चर्चा?

Twitter के CEO पद की जिम्मेदारी अब भारतीय मूल के Parag Agrawal संभालेंगे. इस खबर के बाद पूरे सोशल मीडिया में पराग को लेकर मीम्स ट्रेंड करने लगे हैं. इनमें से कुछ मजेदार मीम्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
पराग अग्रवाल पर बन रहे मीम्स.
पराग अग्रवाल पर बन रहे मीम्स.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO
  • ट्विटर पर खूब वायरल हो रहे पराग पर बने मीम्स

Twitter के CEO पद की जिम्मेदारी Jack Dorsey के हटने के बाद अब भारतीय मूल के Parag Agrawal संभालेंगे. इस खबर के सामने आते ही अब सोशल मीडिया पर पराग को लेकर मीम्स वायरल होने लगे हैं. ट्विटर पर पराग पर बने मीम्स खूब ट्रेंड भी कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, लोगों ने पराग को मीम्स के जरिए मुबारकबाद दी है. इनमें से कुछ वायरल मीम्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपको खूब हंसी भी आएगी. 'अग्रवाल जी का बेटा' और 'अग्रवाल स्वीट्स' जैसे कई मीम्स हैं जो कि ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ वायरल मीम्स हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

ट्विटर के एक यूजर ने लिखा है, ''ऐसा लगता है कि अग्रवाल के ट्वीट्स ने प्रसिद्धि के मामले में अग्रवाल स्वीट्स को पछाड़ दिया है.''

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ''अग्रवाल जी का बेटा एक बार फिर देसी मां-बाप के लिए ताना मारने वाला हथियार बन जाएगा.''

इसी तरह कई और मजेदार मीम्स फोटो के साथ भी शेयर किए गए हैं-

Advertisement

बता दें, पराग अग्रवाल ने कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्वाइन किया था. साल 2017 में उन्हें टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया गया. पराग अग्रवाल Dorsey के काफी पसंदीदा थे. उन्होंने कंपनी में जरूरी योगदान भी दिया है. इस वजह से भारत में जन्मे पराग अग्रवाल पर Jack Dorsey ने काफी भरोसा भी जताया.

इससे पहले वो AT&T, Microsoft और Yahoo के साथ भी काम कर चुके हैं. पराग अग्रवाल को CEO पद मिलते ही वो ट्रेंड करने लगे. पराग अग्रवाल कंपनी की जिम्मेदारी संभालने से पहले कंपनी ने कई फीचर्स लॉन्च किए हैं. इसमें Spaces (लाइव ऑडियो), Twitter Blue (एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन), Super Follows जैसे फीचर्स शामिल हैं. आपको बता दें कि कल Dorsey ने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की थी. Twitter में CEO पद छोड़ने की घोषणा करते हुए Dorsey ने कहा कि उन्होंने कंपनी में 16 साल अलग-अलग पद पर काम किया है. अब ये समय उनके ट्विटर छोड़ने का है.

Advertisement
Advertisement