ये कपल अपनी उम्र में 46 साल के अंतर के कारण खबरों में छाया रहता है. अब इन्होंने अपनी शादी को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सुनाई है. 83 साल की ब्रिटिश महिला आइरिस जोन्स ने मिस्र के रहने वाले 37 साल के मोहम्मद इब्राहिम के साथ शादी की थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहे हैं. इनकी मुलाकात 2019 में एक फेसबुक ग्रुप पर हुई थी. ये ग्रुप नास्तिकता को लेकर था. यहां मिलने के बाद ये जल्द ही दोस्त बन गए.
आइरिस को पहले मोहम्मद से प्यार हुआ. इसके बाद वो 2019 के नवंबर महीने में उनके देश मिस्र आ गईं. यहां वो राजधानी काहिरा में उनसे मिलीं. दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए. एक साल बाद शादी कर ली. इन्होंने मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में हनीमून मनाया. मगर अब बुजुर्ग आइरिस ने एक हैरान कर देने वाली खबर बताई है. जिसके बाद से ये कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. आइरिस ने बताया है कि वो और उनके पति एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. दोनों की शादी दो साल से अधिक चली है.
दर्द कम करने के लिए बिल्ली ली
उन्होंने कहा, 'मुझे मोहम्मद के बारे में सब कुछ पसंद आया. लेकिन ये काफी मुश्किल हो गया था. हम प्यार करने के बावजूद भी आखिर में झगड़ा कर बैठते थे, हर बार, किसी भी चीज पर और सब चीजों पर. मैं और नहीं कर सकती. मैं प्यार में पागल टीनेजर नहीं हूं. मैं 83 साल की हूं. ब्रेकअप का दर्द कम करने के लिए मैंने एक बिल्ली रखने का फैसला लिया, जो मेरे लिए एक अच्छी साथी साबित हुई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मोहम्मद के जाने के बाद वो मुझे कुछ दिन पहले ही मिली है और एक सही साथी साबित हुई है. वो कभी शिकायत नहीं करती, काफी शांत और खूबसूरत है. मुझे वो पसंद है. वो यहां काफी खुश है और कोई गड़बड़ नहीं करती. मैं मोहम्मद को कभी याद नहीं करने वाली.' आइरिस का बड़ा बेटा 55 साल का है. आइरिस का कहना है कि उनका पहले पति से 1993 में तलाक हो गया था. वो 26 साल से उनके संपर्क में नहीं हैं.