मौत कब कहां कैसे आज जाए किसी को नहीं पता. पुणे में कबड्डी खेल रहा 14 साल का एक बच्चा खेलते गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. वहीं बांद्रा के रहने वाले 53 साल के शख्स की नाचते-नाचते मौत हो गई.
पुणे जिले के शिक्रापुर तहसील के पिंपले जगताप गांव में नवोदय विद्यालय के छात्र कबड्डी का खेल रहे थे कि अचानक नौवीं क्लास में पढ़ने वाला गौरव वेताल नाम का छात्र ओंधे मुंह गिर गया, उसकी नाक से खून बहने लगा. वो जमीन पर पैर मारता रहा. गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्र के घरवालों की शिकायत पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ तफ्तीश शुरू की गई है. वहीं मुंबई के बांद्रा के रहने वाले विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय की आगरा में नाचते-नाचते अचानक गिर कर मौत हो गई.
पांडे एक निजी कंपनी में काम करते थे, एनुअल डे फंक्शन के लिए वो दूसरे साथियों के साथ आगरा गए थे. वहां अच्छे प्रदर्शन के लिए विष्णु चंद्र पांडे को गोल्ड मेडल देने की घोषणा की गई. एनाउंसमेंट सुनते ही पांडे तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नाचते गाते मंच पर पहुंचे, वहीं अचानक गिर पड़े. फिर वो उठे ही नहीं. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा.