scorecardresearch
 

बुर्का पहने, कटार छुपाए पुजारी का वीडियो वायरल, हुई कार्रवाई

वायरल वीडियो को लेकर गुजरात पुलिस ने कहा कि आरोपी दावा कर रहा है कि उसे परिवार से मिलना होता था इसलिए वो बुर्का पहनता था क्योंकि संन्यासी परिवार से नहीं मिला करते इसलिए वो छुपकर मिलता था.

Advertisement
X
आरोपी पुजारी
आरोपी पुजारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुर्का पहने पुजारी का वीडियो वायरल
  • गुजरात के एक मंदिर में पुजारी है शख्स
  • पुजारी के पास मिला कटार, केस दर्ज

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बुर्का पहने नजर आ रहा है. वीडियो में बुर्का पहने शख्स को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वो गुजरात के एक मंदिर का पुजारी है.

Advertisement

'द लल्लनटॉप' में रजत की रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स गुजरात के अहमदाबाद शहर के शाहीबाग इलाके में एक संतोषी माता मंदिर का पुजारी है. रिपोर्ट के मुताबिक उसका नाम रजनीकांत पांड्या है और यह वीडियो 5 सितंबर 2020 का है.

करीब 1 मिनट 46 सेकंड के वीडियो में बुर्का पहने शख्स को लोग टोकते हैं जिसके बाद वो सड़क किनारे बने संतोषी माता मंदिर की तरफ चला जाता है. वीडियो में लोग उसे बुर्का उतारने के लिए कहते हैं.

बुर्का पहने शख्स ने अंदर नारंगी रंग का शर्ट और गेरुआ कुर्ता पहना रखा था. उसने अपनी कमर में एक कटार भी रखा था. वायरल वीडियो को लेकर गुजरात पुलिस ने कहा कि आरोपी दावा कर रहा है कि उसे परिवार से मिलना होता था इसलिए वो बुर्का पहनता था क्योंकि संन्यासी परिवार से नहीं मिला करते इसलिए वो छुपकर मिलता था.

Advertisement

अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजेंद्र असारी ने कहा, 'रजनीकांत नाम का ये शख़्स संतोषी माता मंदिर का पुजारी है. इसकी मानसिक हालत सही नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. इसके पास कटार थी, इसलिए गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135(1) के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल अभियुक्त को बेल पर छोड़ा गया है. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement