scorecardresearch
 

युद्ध का चांस बढ़ेगा! रोबोट सोल्जर्स पैदा कर सकता है ये देश, आखिर कितने खतरनाक होंगे?

दावा किया गया है कि मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स भी रोबोट सोल्जर्स को पसंद करेंगे. और एक ऐसा समय भी आएगा जब रोबोट इंसानों से अधिक बुद्धिमान हो जाएंगे और इन्हें टेक ओवर कर लेंगे.

Advertisement
X
बड़ा खतरा बन सकते हैं रोबोज सोल्जर्स (फोटो- Getty)
बड़ा खतरा बन सकते हैं रोबोज सोल्जर्स (फोटो- Getty)

रोबोट सोल्जर्स 'बेहद खतरनाक' होंगे और इनके रहते युद्ध की संभावना भी अधिक होगी. ये बात AI के गॉडफादर ज्यॉफ्रे हिंटन ने कही है. उन्होंने हाल में ही गूगल से इस्तीफा देने के बाद AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था. 75 साल के हिंटन ने न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'इससे बड़ी तादाद में नौकरियां खत्म होंगी. फर्जी सूचनाएं तेजी से फैलेंगी, जिन्हें रोक पाना संभव नहीं होगा.'

Advertisement

उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया और कहा कि अगर वो ये काम नहीं करते तो कोई करता, फिर भी AI आता ही. इससे निपटना काफी मुश्किल होगा. अब हिंटन AI के खतरों के बारे में दुनिया को बता रहे हैं. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की तेजी टर्मिनेटर-स्टाइल में किलिंग मशीन की खतरनाक संभावनाएं लाती है. उन्होंने रोबोट सोल्जर्स के खतरे के बारे में बताया है. 

छोटे देशों के लिए बढ़ेगा खतरा

उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग 'रोबोट सोल्जर्स को बनाना पसंद करेगा.' इससे उन्हें किसी जीवित सैनिक को खोने का खतरा भी नहीं होगा. इससे छोटे देशों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होगा. क्योंकि हमलावरों को 'चिंता करने की जरूरत नहीं होगी' कि वे कितने सैनिकों को खो रहे हैं. हिंटन ने न्यूयॉर्र टाइम्स डेली के पोडकास्ट में कहा, 'रोबोट सोल्जर्स काफी डरावने होने वाले हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोगों को गोली मारते वक्त रोबोट किसी भी जमीन पर चल पाएंगे. अगर कोई देश लड़ाई के लिए रोबोट भेजेगा, उसे सैनिकों के मारे जाने का डर भी नहीं होगा, तो ऐसे में राजनेताओं को फंड करने वाले लोग भी उनका समर्थन करेंगे.

मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स भी रोबोट सोल्जर्स को पसंद करेंगे. उन्होंने इस बात का डर जताया कि एक ऐसा समय भी आएगा जब रोबोट इंसानों से अधिक बुद्धिमान हो जाएंगे और इन्हें टेक ओवर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर आप इन्हें कोई लक्ष्य देते हैं, तो ये समझ जाएंगे कि इससे इन्हें अधिक पावर मिलेगी.

वेटर के बाद सिक्योरिटी गार्ड का काम करता दिखा रोबोट

Advertisement
Advertisement