scorecardresearch
 

'अफेयर, शराब और...' फ्लाइट में पायलट और क्रू के बीच क्या-क्या होता है? एयरहोस्टेस ने खोला राज

सोशल मीडिया पर एक पूर्व एयर होस्टेस का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने 17 साल के अनुभवों का खुलासा कर रही हैं. 48 साल की स्काई, जो अब एक रेडियो प्रेजेंटर हैं, ने ब्रिटेन के न्यूजपेपर डेली स्टार से बातचीत में बताया कि एयरलाइन क्रू और पायलट के बीच कैसा रिश्ता रहता है. उन्होंने पायलट्स के साथ अफेयर्स और रूम पार्टियों की बातें भी शेयर की.

Advertisement
X
एयरहोस्टेस ने बताया फ्लाइट में पायलट, क्रू के बीच क्या क्या होता है?Image Credit-skye_taylor_xx
एयरहोस्टेस ने बताया फ्लाइट में पायलट, क्रू के बीच क्या क्या होता है?Image Credit-skye_taylor_xx

सोशल मीडिया पर एक पूर्व एयर होस्टेस का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने 17 साल के अनुभवों का खुलासा कर रही हैं. 48 साल की स्काई, जो अब एक रेडियो प्रेजेंटर हैं, ने ब्रिटेन के न्यूजपेपर डेली स्टार से बातचीत में बताया कि एयरलाइन क्रू और पायलट के बीच कैसा रिश्ता रहता है. उन्होंने पायलट्स के साथ अफेयर्स और रूम पार्टियों की बातें भी शेयर की.

Advertisement

स्काई ने कहा कि खास तौर से जोहान्सबर्ग में जब फ्लाइट्स लैंड करती थीं, तो क्रू के सदस्यों और पायलट्स के बीच रिश्तों की सीमाएं पार हो जाती थीं. उन्होंने मजाक करते हुए कहा-मुझे लगता है कि यह सब वाइन और ऑक्सीजन की कमी का असर था, क्योंकि जोहान्सबर्ग में हमेशा कुछ न कुछ होता था.

वह बताती हैं कि विभिन्न एयरलाइंस के क्रू एक ही होटल में ठहरते थे, जिससे रूम पार्टियों के दौरान सब एक साथ मस्ती में डूब जाते थे. स्काई ने स्वीकार किया कि कई बार इन पार्टियों में 'रिस्की' चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता था.

उन्होंने याद किया-मैंने एक बार खुद को ऐसी स्थिति में पाया जहां चीजें मेरे लिए कुछ ज्यादा ही हो रही थीं. यह सब जोहान्सबर्ग में हो रहा था, और मुझे बस दरवाजा देखकर भागना पड़ा.

Advertisement

जब हुआ 'ऑर्गी' का सामना

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वास्तव में ऑर्गी का सामना किया था, तो उन्होंने हंसते हुए कहा-हां, ये उसके जैसा ही कुछ था. बता दें, ऑर्गी का मतलब ऐसा माहौल है जहां लोग बिना किसी प्रतिबंध के यौन संबंध स्थापित कर सकते हैं.

स्काई ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने काम के दौरान पेशेवर रवैया बनाए रखा, लेकिन ऐसा हमेशा उनके साथियों के लिए नहीं था. उन्होंने बताया कि कई बार पायलट्स के साथ संबंध बनाने के बाद क्रू मेंबर्स का व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता था.

हालांकि, स्काई ने खुद को इस सब से दूर रखा. उन्होंने कहा-मैंने कभी पायलट्स के साथ अफेयर नहीं किया और न ही कोई रिश्ता रखा. मैंने हमेशा उन्हें प्रोफेशनल और जेंटलमैन पाया. लेकिन जैसे हर पेशे में होता है, यहां भी कुछ लोग हदें पार कर जाते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement