सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एयर होस्टेस (Air Hostess) बेटी और उसकी मां की जोड़ी नजर आ रही है. मां उसी एयरलाइन की केबिन क्रू (Cabin Crew) हैं. दोनों एक साथ-एक ही फ्लाइट में मौजूद थे. इस बीच एयर होस्टेस बेटी ने जब केबिन क्रू मां को मदर्स डे (Mother's Day) पर विश किया तो यात्रियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. ये देखकर मां इमोशनल हो जाती हैं और बेटी को गले से लगा लेती हैं.
इस वीडियो को बीते दिन एयरलाइन कंपनी IndiGo ने शेयर किया. जिसे अब तक 70 हजार से अधिक बार देखा चुका है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे मां-बेटी का प्यार देखकर इमोशनल हो गए. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हैप्पी मदर्स डे, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया... जमीन से लेकर आसमान तक.
मां की आंखों में आ गए आंसू
वीडियो की शुरुआत में एयर होस्टेस अपना नाम नबीरा समशी बताती हैं. फिर वो पास में खड़ी अपनी मां के बारे में बताती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को 6 साल तक केबिन क्रू का काम करते देखा. वह उनके लिए प्रेरणा थीं. हालांकि, कल (14 अप्रैल) पहली बार दोनों एक साथ-एक फ्लाइट में सर्विस दे रहे थे.
Happy Mother's Day to the one who's always had my back, on the ground and in the air. #HappyMothersDay #goIndiGo #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/gHLZBZRmra
— IndiGo (@IndiGo6E) May 14, 2023
इस दौरान नबीरा अपनी मां के सामने अनाउंसमेंट करती हैं. नबीरा कहती हैं- मुझे उम्मीद है कि आज वो (मां) गौरवान्वित महसूस कर रही होंगी. अनाउंसमेंट समाप्त होने के बाद नबीरा की मां अपनी बेटी को गले से लगाकर चूमती हैं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. वहीं, फ्लाइट में बैठे यात्री ने दोनों के लिए तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं.
फ्लाइट में भावुक मां-बेटी का ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने मां-बेटी को साथ काम करने का अवसर देने के लिए इंडिगो को धन्यवाद दिया, तो किसी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
एक यूजर ने लिखा- मदर्स डे पर दिल छू लेने वाला पल. दूसरे ने लिखा- इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. तीसरे ने लिखा- मां और बेटी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. एक अन्य यूजर ने लिखा- फ्लाइट में यात्रियों का बर्ताव भी अच्छा था.