scorecardresearch
 

मशहूर फुटबॉलर ने फ्लाइट में बनाए संबंध, Air Hostess ने किया खुलासा

फुटबॉलर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए एयर होस्टेस ने कहा, उसने मुझसे अपनी पैंट बदलने के बारे में पूछा था. वहीं दूसरी मुलाकात में, फुटबॉलर अपनी पत्नी के साथ था और न्यूयॉर्क में नाइट आउट के बाद प्लेन से लंदन जा रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो (गेटी)
सांकेतिक फ़ोटो (गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राइवेट जेट की एयर होस्टेस ने किया खुलासा
  • फ्लाइट में सफर कर रहे थे यूके के फुटबॉलर

एयर होस्टेस (Air Hostess) ने खुलासा किया है कि एक बार फ्लाइट (Flight) में ब्रिटेन के मशहूर फुटबॉलर संबंध (सेक्स) बनाते हुए पाये गए थे. एयर होस्टेस ने फ्लाइट में फुटबॉलर (Footballer) के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है. हालांकि, उसने बताया कि कैसे जब वो फुटबॉलर के केबिन में दाखिल हो रही थी, तब उसे रोक दिया गया. 

Advertisement

इस एयर होस्टेस का नाम लोरी है. लोरी ने कई दशकों तक निजी जेट पर बतौर एयर होस्टेस काम किया है. उसने 'द डेली बीस्ट' को बताया कि उसे ब्रिटेन के मशहूर फुटबॉलर द्वारा फ्लाइट में संबंध बनाने के बारे में पता है. 

फुटबॉलर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए लोरी ने कहा, उसने मुझसे अपनी पैंट बदलने के बारे में पूछा था. वहीं दूसरी मुलाकात में, फुटबॉलर अपनी पत्नी के साथ था और न्यूयॉर्क में नाइट आउट के बाद जेट से लंदन जा रहा था. 

'द सन' के मुताबिक, जब विमान हवा में था, लोरी फुटबॉलर के केबिन में प्रवेश करने वाली थी, लेकिन तभी एक सहकर्मी ने उसे रोक दिया. उसने कहा- "वे सेक्स कर रहे हैं." इसको लेकर लोरी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्तिगत रूप से गलत है, क्योंकि वे लाखों डॉलर का भुगतान करते हैं. अगर मैं भी इतना खर्च कर रही होती तो मैं भी अपने पति के साथ एन्जॉय करती." 

Advertisement

हालांकि, घटना के बाद लोरी ने फुटबॉलर का नाम बताने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि ये नियमों के खिलाफ है. बताया गया कि कोई भी पेमेंट देकर ऐसे प्राइवेट जेट में एन्जॉय कर सकता है. दो अमेरिकी एयरलाइंस, Flamingo Air और Love Cloud, निजी विमानों में कपल्स के लिए इस तरह के पैकेज देते हैं. इनकी बुकिंग हजारों से लाखों रुपये में होती है. 

Advertisement
Advertisement