scorecardresearch
 

एयर इंडिया के खाने में निकली ब्लेड, शिकायत हुई तो दिया फ्री टिकट वाला ये ऑफर! अब होगी जांच

Air India Food Incident: एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे पैसेंडर ने खाने में ब्लेड मिलने की शिकायत की है, जिसके बाद अब एयर कंपनी इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
एयर इंडिया के खाने में ब्लेड मिलने का मामला सामना आया है.
एयर इंडिया के खाने में ब्लेड मिलने का मामला सामना आया है.

एयर इंडिया की फ्लाइट के खाने में अब ब्लेड मिलने का मामला सामना आया है. ये मामला उस वक्त सामने आया है, जब पहले से  आईसक्रीम में अंगुली और कनखजूरा के मामले चर्चा में हैं. दरअसल, बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एक फ्लाइट (AI 175) में एक पैसेंजर ने खाने में ब्लेड मिलने की शिकायत की और एयर इंडिया ने भी ब्लेड जैसे ऑब्जेक्ट होने की बात कबूली है. अब एयर कंपनी इसकी जांच कर रही है. 

Advertisement

वैसे ये मामला 9 जून का है, जब मैथर्स पॉल फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उनके खाने में ब्लेड का टुकड़ा निकला. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और पूरे मामले के बारे में बताया. पॉल ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्हें एयर इंडिया की ओर से दी गई एक चाट में यह टुकड़ा मिला था. जब पैसेंजर ने उसे कुछ देर चबाया तो उन्हें पहले लगा कि यह उनके खाने का हिस्सा लेकिन जब बाहर निकाला तो समझ आया कि वो ब्लेड थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे माफी भी मांगी और खाना चेंज कर दिया. 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है. इसके भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में एक मेटल का टुकड़ा था, जो ब्लेड की तरह दिख रहा था. खाने के साथ ये मुंह में गया तो इसका पता चला. शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ.'

Advertisement

पैसेंजर पॉल का कहना है, एक तो किसी भी फ्लाइट में ब्लेड का होना खतरनाक है और दूसरा इससे मेरी जीभ भी कट सकती थी. तीसरा ये कि अगर कोई बच्चा यह खाना खा रहा होता तो क्या होता. वहीं, पॉल ने ये भी आरोप लगाया है कि इस घटना के कुछ दिन बाद एयर इंडिया ने उन्हें लेटर लिखा था और मुआवजे में दुनिया में कहीं भी मुफ्त बिजेनस क्लास यात्रा करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. पैसेंजर का कहना है कि ये रिश्वत है और मैं इसे स्वीकार नहीं करता. 

अब एयर इंडिया ने खाने में मेडल जैसी चीज पाए जाने की पुष्टि की है. एयर इंडिया अधिकारी का कहना है, 'हमने जांच की है और इस आइटम की पहचान हमारे कैटरिंग पार्टनर की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली वेजिटेबल प्रोसेसिंग मशीन के एक हिस्से के रुप में हुई है. हम सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें सब्जियों को काटने के बाद उसकी खास तौर पर जांच करना शामिल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement