आम आदमी के लिए हवाई यात्रा किफायती बनाने की दिशा में एअर इंडिया ने इकोनॉमी क्लास के लिए एडवांस टिकट खरीद योजना पेश की है जिसमें किराया सेकेंड एसी ट्रेन के किराए के बराबर है.
कंपनी ने कहा कि नब्बे दिन एडवांस टिकट खरीद के तहत किराए 2,865 रुपये से शुरू होंगे जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. नई स्कीम के तहत दिल्ली-मुंबई मार्ग पर यात्रा का किराया 2,865 रुपये होगा, जबकि दिल्ली-भुवनेश्वर मार्ग पर किराया 3,470 रुपये होगा.
इन दो मार्गों पर सेकेंड एसी ट्रेन का किराया क्रमश: 2,865 रुपये और 3,325 रुपये है. इसी तरह, दिल्ली से कोलकाता की यात्रा का किराया 2,885 रुपये होगा, जबकि दिल्ली से बंगलुरू की यात्रा का किराया 4,015 रुपये है.
इनपुट: भाषा