scorecardresearch
 

मधुर भंडारकर की अगली फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी पहली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिये अजय देवगन, इमरान हाशमी और ‘थ्री इडियट्स’ के अदाकार ओमी वैद्य को साइन किया है.

Advertisement
X

Advertisement

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी पहली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिये अजय देवगन, इमरान हाशमी और ‘थ्री इडियट्स’ के अदाकार ओमी वैद्य को साइन किया है.

भंडारकर ऐसे निर्देशक हैं जिनकी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी से तुलना की है. अब भंडारकर मुखर्जी के उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं जब उन्होंने सत्तर और अस्सी के दशक में हास्य फिल्में रची थीं.

भंडारकर ‘दिल तो बच्चा है जी’ फिल्म के साथ मुखर्जी के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं. इस फिल्म की अभिनेत्रियों के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन भंडारकर को उम्मीद है कि इसके लिये वह तीन से चार अदाकाराओं को शामिल कर लेंगे.

फिल्मकार ने कहा, ‘‘मेरे संबंध में करीब 50 फिल्में करने वाले फिल्मकार की बात करना ही बड़ा सम्मान है. मैं चुनौती दे सकता हूं कि ऐसा एक भी भारतीय नहीं होगा जिसने ऋषिकेश मुखर्जी की एक भी फिल्म नहीं देखी होगी.’’ भंडारकर ने कहा, ‘‘दिल तो बच्चा है जी के साथ मैं अपने पूर्व के काम से कुछ अलग करना चाहता हूं.’’

Advertisement

भंडारकर की निर्माण संस्था की अगली फिल्म में देवगन, हाशमी और वैद्य को शामिल किया जाना सुखिर्यों में आ गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि गंभीर फिल्में बनाने के लिये ख्यात फिल्मकार अब एक अच्छी रोमांटिक.कॉमेडी मनोरंजक फिल्म बनाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं. मैं गंभीर, वास्तविक और विवादास्पद फिल्में बनाने के लिये जाना जाता हूं. बहरहाल, मैं हमेशा ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसी हल्की फिल्म बनाना चाहता था. यह तीन लड़कों की कहानी है. हालांकि, तीन से चार लड़कियों को इसमें निश्चित तौर पर जगह मिलेगी. इनके नामों की घोषणा आने वाले समय में हो जोयगी.’’

निर्देशक सितंबर तक शूटिंग खत्म कर देना चाहते हैं. इसके तुरंत बाद वह करीना कपूर अभिनीत ‘हीरोइन’ बनायेंगे. इसकी शूटिंग नवंबर से शुरू होगी. संभावना है कि यह एक बार फिर भंडारकर की गंभीर फिल्म होगी.

भंडारकर ने कहा, ‘‘लेकिन तब तक मैं ‘दिल तो बच्चा है जी’ पर काम करूंगा. मैं जानता हूं कि यह मेरे लिये एक अनाधिकृत क्षेत्र में प्रवेश करने जैसा है. बहरहाल, कॉमेडी मेरे लिये नया काम नहीं है. यहां तक कि मेरी तथाकथित गंभीर फिल्मों में भी किसी न किसी हिस्से में हास्य का अंश था.’’ यह फिल्म छोटे बजट वाली नहीं होगी क्योंकि इसमें अजय देवगन और इमरान हाशमी को लिया जा चुका है.

Advertisement

भंडारकर एंटरटेनमेंट और कुमार मंगत (‘ओमकारा’, ‘वन टू थ्री’ और ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ के निर्माता)के सह.निर्माण वाली फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ की कहानी के पहले हिस्से पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement