scorecardresearch
 

गुरुग्राम में कालीन पर उड़ते Aladdin का वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा माजरा?

जादुई चिराग वाले अलादीन की कहानी तो आप सभी जानते होंगे. लेकिन क्या आपने उसे कभी सचमुच में देखा है? वायरल हुए एक वीडियो ये अलादीन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिखा तो लोग हैरान रह गए. ये अपने जादुई कालीन पर सवार उड़ा जा रहा था. हालांकि बाद में इसके पीछे की सच्चाई मालूम पड़ी.

Advertisement
X
गुरुग्राम की सड़कों पर दिखा अलादीन
गुरुग्राम की सड़कों पर दिखा अलादीन

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें  दिल्ली से सटे गुरुग्राम की सड़कों पर अनोखा नजारा देखने को मिला. अलादीन और उसके जादुई चिराग की कहानी तो हम सबने सुनी है. लेकिन वायरल वीडियो में गुरुग्राम की सड़क पर कुछ वैसा ही अलादीन दिखाई दिया. कमाल की बात है कि ये हवा में अपने जादुई कालीन पर उड़ता जा रहा था. आसपास कारों से गुजर रहे लोग इसे देखकर हैरान थे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वे इसे देखकर हंसे या डरें.  

Advertisement

क्या सचमुच था अलादीन?

अब सवाल ये है कि क्या सचमुच अलादीन अपने कालीन पर घूम रहा था? दरअसल, केविन कौल नाम के एक शख्स ने आम लोगों के साथ प्रैंक करने लिए अलादीन जैसे कपड़े पहने हुए थे और पहियों वाला कालीन लेकर सड़क पर चला जा रहा था. ये कालीन सड़क से थोड़ा ही ऊपर था ऐसे में पहियों का दिख पाना मुश्किल था और ऐसा लग रहा था मानो वह हवा में उड़ रहा हो. यहां देखें वीडियो-

हवा में कैसे उड़ रहा कालीन?

वायरल वीडियो में अलादीन मैक डी जाकर आइसक्रीम भी खाता है. कालीन से उतर कर वह हाथ के इशारे से कालीन को आगे पीछे कर देता है. दरअसल, ये एक इलैक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड है और ध्यान से देखने पर  मालूम पड़ता है कि वह ये सब कुछ हाथ में छुपे एक रिमोट से कर रहा है. भले ही बड़ों को ये पल भर में समझ आ गया हो लेकिन मासूम बच्चों के लिए मानो सचमुच अलादीन ही आ गया था. बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है और एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है.

Advertisement

'...तो तुमसे कहते हमें कालीन की सैर करा दो'

केविन ने जब खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर इसे बतौर प्रैंक शेयर किया तो लोगों ने इसपर खूब कमेंट किए. किसी ने लिखा कि हमें तो तुमने बचपन याद दिला दिया. आज उस उम्र में होते तो तुमसे हमें भी कालीन की सैर कराने को कहते. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई बीच सड़क पर तो ऐसा प्रैंक न करो, बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

दुबई में दिखा था अलादीन

बता दें कि कुछ समय पहले एक अन्य यूट्यूबर ने भी इसी तरह का वीडियो बनाया था. RhyzOrDie नाम के यूट्यूब चैनल पर वह दुबई की सड़कों पर उड़ता दिखा था. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement