scorecardresearch
 

जादुई चटाई पर उड़ता नजर आया 'अलादीन', VIDEO देख दंग रह गए लोग!

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल (Aladdin Video) हो रहा है उसने अलादीन की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. 

Advertisement
X
YouTuber RhyzOrDie
YouTuber RhyzOrDie
स्टोरी हाइलाइट्स
  • YouTuber पर शेयर किया अनोखा वीडियो
  • अलादीन की ड्रेस में नजर आ रहा है शख्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

बचपन में आपने अलादीन (Aladdin) और उसके जादुई चिराग (Magic Lamp) की कहानियां जरूर पढ़ी या सुनी होंगी. अलादीन अपनी जादुई चटाई (Magical Carpet) की मदद से फटाफट कहीं भी पहुंच जाता था. उसके पास एक जिन्न (Aladin Ka Jin) भी होता था. हालांकि, ये सब एक काल्पनिक कहानी का हिस्सा था, लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल (Aladdin Video) हो रहा है उसने अलादीन की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. 

Advertisement

दरअसल, वायरल वीडियो में अलादीन के रूप में एक शख्स दुबई की सड़कों पर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. शख्स का नाम RhyzOrDie है, जो पेशे से एक YouTuber है. उसने अलादीन की जादुई दुनिया के एक हिस्से को वास्तविकता में बदल दिया. 

'जादुई कालीन' की सवारी!

RhyzOrDie अपनी 'जादुई कालीन' पर सवार होकर दुबई की सड़कों पर उड़ते नजर आए. वो पानी के ऊपर भी उड़ते दिखे. YouTuber रेबियन नाइट्स थीम के कंटेंट क्रिएट करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मैजिक कार्पेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड है. जिसमें उन्होंने अलादीन के कपड़े पहन रखे हैं. 

उन्हें ज़मीन से थोड़ा ऊपर उड़ते हुए देख लोग हैरान रह गए. कमाल की बात ये है कि वे पानी पर भी अपनी जादुई चटाई के सहारे उड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को अबतक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

क्या है असलियत? 

वास्तव में, RhyzOrDie ने एक इलेक्ट्रॉनिक लॉन्गबोर्ड (Electronic Longboard) का इस्तेमाल किया था, जिस पर उन्होंने कालीन बिछाई और हवा में उड़ने का सीन क्रिएट किया. इस वीडियो पर यूजर्स ने आश्चर्यजनक प्रतिक्रियाएं दी हैं. हालांकि, लोगों ने वीडियो को खूब पसंद किया. एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है, जैसे अलादीन मध्ययुगीन काल को छोड़कर 21 वीं सदी में टाइम-मशीन के माध्यम से उतरा हो. वहीं एक यूजर लिखा- विज्ञान का चमत्कार, अलादीन इज बैक!

Advertisement
Advertisement