scorecardresearch
 

दवा में अल्कोहल हलाल, शराब में हराम: फतवा

दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग ने अल्कोहल के इस्तेमाल को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि दवा में अल्कोहल का इस्तेमाल तो हलाल है लेकिन शराब में हराम. अमेरिका के किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन सवाल करते हुए अल्कोहल के बारे में जानकारी मांगी थी.

Advertisement
X

दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग ने अल्कोहल के इस्तेमाल को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि दवा में अल्कोहल का इस्तेमाल तो हलाल है लेकिन शराब में हराम. अमेरिका के किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन सवाल करते हुए अल्कोहल के बारे में जानकारी मांगी थी.

Advertisement

दारुल उलूम देवबंद के कुछ फतवों में दवा में अल्कोहल के इस्तेमाल को हलाल बताया गया है वहीं शराब में उसे हराम करार दिया गया है. ऑन लाइन सवाल भी इसी से जुड़ा था कि जब दवा में अल्कोहल हलाल है तो शराब में क्यों नहीं है.

दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मुफ्ती आरिफ का कहना है कि नशे के लिये इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज हराम है. चाहे वह अल्कोहल हो या कुछ और. अगर अल्कोहल हलाल चीजों से बना है तो कफ सीरप में उसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

संस्थान के फतवा विभाग का मानना है कि फलों से बने अल्कोहल का दवा में इस्तेमाल करना जायज है लेकिन रसायनों से बने अल्कोहल को अवैध माना गया है. वहीं, किसी भी तरह के अल्कोहल से बनी शराब पीना हराम है क्योंकि शराब पीने का एकमात्र उद्देश्य नशा करना है.

Advertisement

अमेरिका के ही एक अन्य व्यक्ति ने सवाल किया कि शराब से खाना बनाते वक्त एक निश्चित तापमान पर अल्कोहल उड़ जाता है. ऐसी स्थिति में नशा खत्म हो जाने पर उस खाने को हलाल या हराम में से किस श्रेणी में रखा जाएगा.

इस सवाल पर दारुल उलूम ने कहा कि ऐसा खाना भी हराम माना जाएगा क्योंकि उस खाने में शराब मिल चुकी होगी.

Advertisement
Advertisement