एक महिला, एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर की रिकॉर्डिंग्स सुनकर हैरान रह गईं. दरअसल, रिकॉर्डिंग्स में महिला का बॉयफ्रेंड, किसी और लड़की से बात कर रहा था. रिकॉर्डिंग्स से खुलासा हुआ कि बॉयफ्रेंड, उसे धोखा दे रहा है. बेवफाई की यह कहानी महिला ने टिकटॉक पर शेयर की. महिला का अब बॉयफ्रेंड से अलगाव हो गया है.
'एलेक्सा', वॉयस असिस्टेंट कमांड को फॉलो करती है. लेकिन कई लोगों को शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि डिवाइस आवाज रिकॉर्ड भी करती है. इसी वजह से जेसिका लोमैन ने अपने बॉयफ्रेंड की दूसरी महिला से बात करते हुए रिकॉर्डिंग्स सुन लीं.
टिकटॉक वीडियो में जेसिका ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने एक्स-पार्टनर को दूसरी महिला के साथ बात करते हुए पकड़ा. वीडियो क्लिप में उन्होंने 'एलेक्सा' की रिकॉडिंग भी शेयर की. जेसिका ने वीडियो का कैप्शन लिखा- 'तो ऐसे मैंने अपने बॉयफ्रेंड को चीटिंग करते हुए पकड़ा, मुझे जानकारी नहीं थी कि एलेक्सा रिकॉर्डिंग कर लेता है.'
एलेक्सा से जो रिकॉर्डिंग जेसिका को मिली, उसमें साफ तौर पर सुनाई दे रहा है कि जेसिका का बॉयफ्रेंड किसी और महिला के साथ घर में था. बैकग्राउंड में महिला की आवाज सुनाई दे रही है. जेसिका के इस वायरल वीडियो को अब तक 26 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
'खरीदूंगी एलेक्सा, बॉयफ्रेंड पर करुंगी ट्राय'
जेसिका का यह वीडियो देख टिकटॉकर्स भी हैरान रह गए. कई महिला यूजर्स ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि एलेक्सा के इस फंक्शन के बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं थी, इसे वह अब घर पर बॉयफ्रेंड के ऊपर ट्राय करेंगी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्रिसमस के मौके पर वह इसे बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करेंगी.
जेसिका की तरह एक अन्य महिला ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने भी एलेक्सा के माध्यम से बॉयफ्रेंड को बेवफाई करते हुए पकड़ा था.