scorecardresearch
 

क्या होगा अगर एलियन धरती पर हमला कर दे?

SETI Institute के सीनियर एस्ट्रोनॉमर सेठ शोस्तक ने एलियन और इंसानों की किसी संभावित मुठभेड़ पर विस्तार से बात की है.

Advertisement
X
एलियंस को लेकर लंबे वक्त से इंसानों की जिज्ञासा बनी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)
एलियंस को लेकर लंबे वक्त से इंसानों की जिज्ञासा बनी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्सपर्ट बोले- एलियन का मुकाबला इंसान नहीं कर सकता
  • SETI Institute कई साल से एलियंस को लेकर रिसर्च कर रहा

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश एलियन के अस्तित्व को पूरी तरह खारिज नहीं कर पाए हैं और इन देशों की सुरक्षा एजेंसियां यूएफओ और एलियन संबंधी घटनाओं पर नजरें रखती हैं. कुछ महीने पहले बराक ओबामा ने भी माना था कि उन्होंने राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान यूएफओ से जुड़े वीडियोज देखे थे. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर एलियन धरती पर आते हैं तो इंसानों के साथ उनका रिश्ता कैसा होगा? 

Advertisement

अमेरिका में करीब चार दशक पहले स्थापित की गई संस्था SETI Institute के सीनियर एस्ट्रोनॉमर सेठ शोस्तक ने एलियन और इंसानों की किसी संभावित मुठभेड़ पर विस्तार से बात की है. सेठ शोस्तक का कहना है कि अगर कभी भी एलियन धरती पर हमला कर देते हैं तो इंसानों के पास रक्षा के लिए कोई साधन नहीं होगा. 

हालांकि, चर्चित Astronomer सेठ शोस्तक का यह भी कहना है कि ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता जिसकी वजह से बाहरी दुनिया की कोई चीज इंसानों के खिलाफ युद्ध शुरू करे. लेकिन उनका कहना है कि अगर ऐसा कुछ होता है तो हॉलीवुड फिल्मों की तरह इंसान एलियंस को जवाब नहीं दे सकेगा.

Seth Shostak
Seth Shostak

दुनिया के टॉप एलियन हंटर के रूप में मशहूर सेठ शोस्तक कहते हैं कि अगर एलियन हमला करते हैं तो इंसान मुकाबला नहीं कर पाएगा और इसके लिए हम खुद जिम्मेदार होंगे. हमने वक्त रहने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया.

Advertisement

जब रिसर्चर को मिले थे Wow! सिग्नल

dailystar.co.uk से बात करते हुए सेठ शोस्तक कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन यूनिवर्स के किसी सुदूर हिस्से से जरूर कुछ तरंगें धरती पर पहुंचेंगी और एलियन लाइफ की पुष्टि हो जाएगी. SETI Institute एक ऐसी संस्था है जो लगातार एलियन लाइफ की खोज में आकाश की विभिन्न चीजों को स्कैन करती है. यह इंस्टीट्यूट तब काफी चर्चा में आ गया था जब यहां के रिसर्चर Jerry R. Ehman ने किसी सुदूर जगह से बेहद खास ट्रांसमिशन हासिल हुआ था. उस खास ट्रांसमिशन को Wow! सिग्नल भी कहा जाने लगा. 

सेठ शोस्तक कहते हैं कि किसी अन्य ग्रह से धरती पर एलियन का आना काफी मुश्किल भरा होगा, लेकिन अगर ऐसा होता है तो दुनिया में अफरातफरी मच जाएगी. उनका कहना है कि न तो संयुक्त राष्ट्र और न ही कोई और देश इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है.

पहले से प्रोटोकॉल तैयार करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि धरती से एलियंस के किसी भी संभावित संपर्क को लेकर पहले से प्रोटोकॉल तैयार करने की जरूरत है और SETI Institute कई साल से संयुक्त राष्ट्र को इसके लिए मनाने की कोशिश कर रहा है. 

सेठ शोस्तक का कहना है कि चूंकि एलियंस बिल्कुल अलग होंगे, इसलिए पहले से की गई कोई भी प्लानिंग बेकार भी पड़ सकती है. एलियंस के पास हमसे कहीं आगे की तकनीक होगी. सेठ शोस्तक का कहना है कि हमारे सबसे अच्छे रॉकेट को भी किसी एक तारे पर पहुंचने में एक लाख साल लग सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement