scorecardresearch
 

समुद्र किनारे टहल रहे शख्स को मिली ऐसी चीज, कीमत जान रह गया हैरान!

समुद्र किनारे घूम रहे शख्‍स को अचानक चीज दिखाई दी. थोड़ी सी पड़ताल करने के बाद शख्‍स को पता चला कि ये Gooseneck Barnacles हैं. ये जीव कई देशों में खूब पसंद किए जाते हैं. Barnacles की दुर्लभ प्रजाति कई देशों में खासकर स्‍पेन और पुर्तगाल में बेहद पसंद की जाती है. इन देशों में यह 30 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है. 

Advertisement
X
वेल्‍स में समुद्र के किनारे मिले अजीबोगरीब जीव (Credit: Dave McGirr )
वेल्‍स में समुद्र के किनारे मिले अजीबोगरीब जीव (Credit: Dave McGirr )

समुद्र किनारे घूम रहे शख्‍स को 'एलियन की तरह दिखने वाली चीज' दिखाई दी. असल में ये सफेद खोल वाले जीव थे, जो 20 फीट लंबे पेड़ से चिपके हुए थे. शख्‍स को जब इन सभी जीवों की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए पता चली तो वह हैरान रह गया. 

Advertisement

रिटायर्ड सेल्‍स मैनेजर डेव मैक्‍गिर को अजीबोगरीब जीव पेड़ से चिपके हुए वेल्‍स के क्रिकिथ बीच पर मिले. डेव अपने कुत्‍ते को घुमाने के लिए बीच पर गए थे, तभी उन्‍होंने ये असंख्‍य जीव देखे. डेव ने इन जीवों के बारे में पता करने से पहले इनके कई फोटो क्लिक किए. सफेद खोल वाले ये जीव बेहद दुर्लभ माने जाते हैं. 

'नॉर्थ वेल्‍स लाइव' से बात करते हुए डेव ने कहा कि ये Gooseneck barnacles थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये जीव खाने में स्‍वादिष्‍ट होते हैं और 8 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं. 

Barnacles की दुर्लभ प्रजाति कई देशों में खासकर स्‍पेन और पुर्तगाल में बेहद पसंद की जाती है. इन देशों में यह 30 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है. 

Advertisement
Gooseneck barnacles दिखने में ऑक्‍टोपस की तरह होते हैं (Credit: Dave McGirr )

'द सन' की रिपोर्ट में बताया गया है कि हरेक Barnacle की कीमत करीब 200 रुपए होती है. ऐसे में डेव को करीब 5 लाख रुपए मिल सकते हैं. जिन लोगों ने इस चीज को खाया है, उनका कहना है कि इसका स्‍वाद झींगे की तरह होता है. वहीं इसकी बनावट ऑक्‍टोपस की तरह होती है. 

डेव ने जैसे ही इनके फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, लोगों ने भी रिएक्‍शन दिए. कई लोगों ने तो इनकी तुलना दूसरे ग्रह के जीवों से कर डाली. एक महिला ने लिखा कि एलियंस आ चुके हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट में डेव से निवेदन किया कि उन्‍हें इन जीवों को इकट्ठा कर लेना चाहिए.

हालांकि, डेव ने इन जीवों को इकट्ठा करने में अनिच्‍छा प्रकट की. डेव ने कहा कि जब मैं इनके पास गया तो ये छोटे ऑक्‍टोपस की तरह लग रहे थे. डेव ने कहा कि उन्‍होंने कभी भी इनको नहीं खाया है और ना भविष्‍य में खाएंगे.  

डेव ने बताया कि फोटो क्लिक करने के बाद वह स्‍नोडोनिया चले गए. उन्‍हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह चीज वाकई न्‍यूज बनने के लायक होगी और इतनी सुर्खियां बटोरेगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement