scorecardresearch
 

एलिना बाल्टाचा भी राष्ट्रमंडल खेलों से हटीं

डेंगू बुखार और खेल गांव की स्वच्छता से चिंतित ब्रिटेन की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना बाल्टाचा ने संकट में घिरे राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया.

Advertisement
X

डेंगू बुखार और खेल गांव की स्वच्छता से चिंतित ब्रिटेन की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना बाल्टाचा ने संकट में घिरे राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया.

Advertisement

दुनिया में 50वीं रैंकिंग पर काबिज एलिना से नयी दिल्ली में पदक पूरी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एथलीट गांव के गंदगी भरी फोटो को देखकर और डेंगू बुखार फैलने की रिपोटरें के बाद शनिवार को तीन से 14 अक्‍टूबर तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का निर्णय लिया.

उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘यह सिर्फ सफाई, डेंगू बुखार और इस तरह की चीजों के कारण किया है.’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी जोखिम भरा है. लेकिन सभी देश अब भी खुश हैं. टीम स्काटलैंड अब भी कह रही है कि चीजों में सुधार होना चाहिए.’

बाल्टाचा ने कहा, ‘हम राष्ट्रमंडल खेलों की बात कर रहे हैं, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट भाग लेते हैं और जो ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं. यह काफी गंभीर है. लेकिन हमने जो चीजें देखी हैं और जो रिपोर्ट पढ़ी हैं, वह काफी चिंताजनक हैं.’

Advertisement
Advertisement