महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने गुरुवार को सबको अपनी हैसियत दिखा दी. वन विभाग की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुईं. 9 घंटे तक सबको छकाने के बाद वो बाघ चकमा देकर फरार हो गया.
चंद्रपुर के आष्टा गांव में दिन दहाड़े ये बाघ घुस आया. गांव की गलियों में जिंदा बाघ को घूमते देखकर लोगों के होश उड़ गए. सब अपनी जान बचाकर जहां-तहां भागे. कुछ पेड़ों पर जा चढ़े.
जब तक वन विभाग को बुलाया जाता, बाघ ने एक गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
वन विभाग के लोगों ने बाघ को निशाना बनाकर बेहोशी का इंजेक्शन दागा. बेहोशी की दवा से बाघ बेसुध होकर जमीन पर पसर गया. लेकिन जैसे ही वन विभाग के लोग उसे पकड़ने गए, बाघ एकाएक उठा और सबको चकमा देते हुए जंगल की ओर भाग निकला.