एक शख्स रोज की तरह अपने घर से निकला. रास्ते से गुजरते हुए उसकी नजर एक मगरमच्छ पर पड़ी. करीब से देखने पर शख्स के होश उड़ गए. मगरमच्छ के मुंह में इंसानी अंग थे. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. जैमरकस बुलार्ड नामक शख्स को 13 फीट लंबा मगरमच्छ लार्गो की एक नहर में मिला. ये जगह टंपा के पश्चिमी क्षेत्र से 20 मील की दूरी पर है. बुलार्ड ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की दोपहर मगरमच्छ और इंसान के अवशेषों को देखा था.
स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुलार्ड ने कहा, 'मैंने यह देखने के लिए उस पर एक पत्थर फेंका कि क्या यह वास्तव में मगरमच्छ ही है और ऐसा लगा जैसे उसने धड़ के निचले हिस्से को पकड़ा हुआ है.' उसने कहा कि वो ये सब अपने फोन में रिकॉर्ड करने लगा. इसके बाद उसने अधिकारियों से संपर्क किया. बुलार्ड ने स्थानीय मीडिया के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसमें फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन का एक अधिकारी मगरमच्छ की लंबाई को मापता देखा गया.
इस 13 फीट 8.5 इंच के मगरमच्छ को बाद में लोगों ने मार दिया था. उसे पानी से निकाला गया. पिनेलस काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक बयान में कहा, एक टीनेजर के अवशेष भी बरामद किए गए हैं. मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. मामले में जांच जारी है. मौत का कारण पता करने के लिए मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस शव का पोस्टमार्टम करेगा.
इस मामले ने कुछ स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है. जेनिफर डीन नामक महिला ने कहा कि उनके बच्चे अकसर नहर के किनारे चलते हैं. बुलार्ड ने यह भी कहा कि वह काम पर आने-जाने के लिए पानी के पास से चलते हैं और अब आगे से अधिक सावधान रहेंगे.