scorecardresearch
 

'अलोन' का फर्स्ट लुक : दो अवतार में बिपाशा

बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'क्रीचर' और राज-3 जैसी हॉरर फिल्में कर चुकीं बिपाशा एक बार फिर भूतिया फिल्म में काम कर रही हैं. तस्वीर में बिपाशा के दो रूप दिख रहे हैं. एक में वह बहुत डरावनी लग रही है और दूसरे में हॉट.

Advertisement
X
Alone first look
Alone first look

बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'क्रीचर' और राज-3 जैसी हॉरर फिल्में कर चुकीं बिपाशा एक बार फिर भूतिया फिल्म में काम कर रही हैं. तस्वीर में बिपाशा के दो रूप दिख रहे हैं. एक में वह बहुत डरावनी लग रही है और दूसरे में हॉट.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन कर रहे भूषण पटेल एक बार फिर हॉरर और सेक्स का कॉकटेल लेकर आ रहे हैं. वह इससे पहले सनी लियोन के साथ 'रागिनी एमएमएस-2' बना चुके हैं.

लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म देने वाली बिपाशा का करियर इस समय सही नहीं चल रहा है. पर्सनल लाइफ में भी उठा-पटक की खबरें सुनाई दे रही है. ऐसे में उन्हें 'अलोन' से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में बिपाशा ने करन के साथ कई हॉट सीन भी किए हैं.

Advertisement
Advertisement