scorecardresearch
 

भारतीय हस्तियों पर भी चढ़ा आइस बकेट चैलेंज का बुखार, सिर पर उड़ेल रहे बर्फीला पानी

दुनिया के कई देशों में धूम मचाने के बाद 'आइस बकेट चैलेंज' सात समंदर पार करके भारत पहुंच गया है. भारत में इस चैलेंज को कुबूल करने वाली हस्तियां हैं, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, ज्वाला गुट्टा, फिल्म एक्टर रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी.

Advertisement
X
sania Mirza Ice bucket challenge
sania Mirza Ice bucket challenge

दुनिया के कई देशों में धूम मचाने के बाद 'आइस बकेट चैलेंज' सात समंदर पार करके भारत पहुंच गया है. भारत में इस चैलेंज को कुबूल करने वाली हस्तियां हैं, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अश्विनी पुनप्पा, बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, फिल्म एक्टर रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी.

Advertisement

इन हस्तियों ने अपने वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किए हैं. इन्हें बहुत शेयर किया जा रहा है.

क्या है आइस बकेट चैलेंज?
चैलेंज के तौर पर बर्फीले पानी से भरी एक बाल्टी को अपने सिर पर उड़ेलना होता है. इसके बाद हर शख्स तीन और लोगों को यह चैलेंज स्वीकार करने के लिए कह सकता है. उनके पास यह चैलेंज पूरा करने के लिए 24 घंटे का वक्त होता है, वरना उन्हें 'न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर' से जूझ रहे लोगों की मदद कर रही किसी चैरिटी संस्था को कम से कम 100 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 हजार रुपये दान देने होते हैं.

दरअसल, यह चैलेंज मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी 'एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस' (एएलएस) के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शुरू किया गया था. एएलएस एसोसिएशन के मुताबिक, इस बीमारी से हर 90 मिनट में एक अमेरिकी की मौत हो जाती है. यह बीमारी 40 से 70 साल के लोगों को होती है.

Advertisement

आइस बकेट चैलेंज कई दिनों से दुनिया भर में लोकप्रियता के रथ पर सवार है. इसे अब तक फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला, बिल गेट्स, मशहूर हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर, टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, लेडी गागा, गायक जस्टिन बीबर और फुटबॉलर क्रिश्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियां स्वीकार कर चुकी हैं.

भारत में भी वायरल हुआ चैलेंज

भारत में सानिया मिर्जा ने टेनिस कोर्ट में खड़े होकर चैलेंज स्वीकार करने का अपना वीडियो अपलोड किया, जिसके बाद फैन्स ने शिकायत की कि उन्होंने सिर पर सिर्फ बर्फ के टुकड़ों को पलटा था और उसमें पानी था ही नहीं. इसके बाद सानिया ने दूसरा वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह एक बाथ टब में खड़ी नजर आ रही हैं और इसमें उनके सिर पर बर्फीले पानी से भरी पूरी बाल्टी पलटी गई.

सानिया मिर्जा ने अपने बाद इस चुनौती के लिए टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख, क्रिकेटर युवराज सिंह और अपनी बहन अनम मिर्जा के नाम लिए. जिनमें से रितेश देशमुख ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान यह चैलेंज स्वीकार करके दिखाया. उन्होंने सिर पर बर्फीले पानी से भरी बाल्टी पलटने के लिए कहा और अपने बाद फिल्म अभिनेताओं अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पुलकित सम्राट और आशीष चौधरी को चुनौती दी.

Advertisement

इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपना वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अपने घर में बाथटब में खड़े सिर पर बर्फीला पानी डालते दिखाई दे रहे हैं. अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार और पुलकित सम्राट ने भी ट्विटर पर इस चैलेंज को स्वीकारने का ऐलान कर दिया है.

अपनी एक दोस्त के कहने पर फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी इस चैलेंज को स्वीकार कर अपना एक वीडियो अपलोड किया है, और अपने बाद के लिए फैशन डिजाइनर रॉकी एस और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा को यह चैलेंज दिया है.

Advertisement
Advertisement