scorecardresearch
 

अमर सिंह को है जया भाभी से दूर होने का ग़म

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ‘बड़े भाई’ अमिताभ बच्चन और भाभी जया बच्चन से दूर होने से ग़मग़ीन हैं.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ‘बड़े भाई’ अमिताभ बच्चन और भाभी जया बच्चन से दूर होने से ग़मग़ीन हैं.

परिवार के साथ लंदन गए अमर सिंह ने अपने ब्लाग पर लिखा है, ‘‘बगल के अपार्टमेंट में ही अमित जी, जया जी, श्वेता, निखिल और बच्चे ठहरे हुए हैं, यह पता लगते ही मैंने अमित जी को सूचित किया. पलटकर उनका तुरंत जवाब आया कि मैं तो आज मुंबई जा रहा हूं.’’

सिंह ने अपने दुख को बयां करते हुए लिखा, ‘‘अपने लंदन आने की खबर देकर मैंने अपने दायित्व का निर्वहन कर दिया. बेटियों ने जब पूछा कि क्या ताई जी :जया: यहीं बगल में ठहरी हैं, तो मैंने चुप्पी बनाए रखी.’’ उन्होंने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘उन्हें (बेटियों) यह बताकर अब क्या लाभ कि ताईजी अब मुलायमजी के साथ हैं और शायद लंदन भ्रमणशील उनके (मुलायम) बेटे अखिलेश और डिंपल की कंपनी में हों.’’

Advertisement

अमर ने लिखा है कि इस हालात को देख उनके दोस्त और ब्रिटेन के सांसद कीथ वाज़ ने उन्हें ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड से मिलने की सलाह दी जो विरोधी दल का नेता चुने जाने के लिए किसी और का नहीं बल्कि अपने भाई के विरोध का ही सामना कर रहे हैं.

आहत अमर ने कहा, ‘‘देवर भाभी के अगल बगल रहने के बावजूद सियासती खुमार एक दूसरे से मिलने की इजाजत भी नहीं देता.’’

सिंह ने लिखा, ‘‘काश अमित यह जान पाते और मेरे साथ खड़े नहीं होने का जो ईनाम सपा ने उन्हें :जया: राज्यसभा सदस्य के दोबारा निर्वाचन के तौर पर दिया था, उससे जया जी को वंचित नहीं रखके पारिवारिक शांति सुनिश्चित करते.’’ बच्चन परिवार से दूर होने का गम अमर ने बयां किया, ‘‘ मैं परिवार जैसा था, परिवार तो न था, और अब ना ही परिवार जैसा बचे रहने की संभावना दिखाई देती है. वाह रे राजनीति..’’

अपने शेरों और चुटकियों के लिए मशहूर अमर ने जया के सथ अपने रिश्तों के लिए अर्ज किया,

‘‘तुम्हें ग़ैरों से कब फ़ुर्सत

हम अपने ग़म से कब खाली.

चलो अब हो चुका मिलना

ना तुम खाली ना हम ख़ाली.’’

Advertisement
Advertisement