शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने 'डंकी' शब्द का एक नया मतलब समझाया. बहुत से लोगों ने जाना कि इसका मतलब सिर्फ गधा नहीं होता. डंकी रूट एक ऐसा अवैध रास्ता है, जिसके जरिए लोग चोरी-छिपे विदेश पहुंचने की कोशिश करते हैं. फिल्म ने यह दिखाया कि लोग विदेश जाने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने से नहीं चूकते. लेकिन यह कहानी सिर्फ फिल्म तक सीमित नहीं है.असल जिंदगी में इससे भी ज्यादा खतरनाक और दर्दनाक हकीकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रहे डंकी रूट के वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो डंकी रूट को एक रोमांचक और आसान सफर की तरह दिखाते हैं. ये वीडियो बताते हैं कि कैसे लोग पतली नावों में सवार होकर, घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों को पार कर, गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका और अन्य देशों में घुसने की कोशिश करते हैं. ये रील्स विदेश जाने के खतरनाक रास्तों को ग्लोरिफाई करती हैं, लेकिन इसके पीछे की हकीकत बेहद डरावनी है.
देखें ये वायरल रील
वहीं, एक वीडियो में कुछ लोग मैक्सिको बॉर्डर पार करते हुए नजर आते हैं. रील्स के बैकग्राउंड में इस खतरनाक कदम को ग्लोरिफाई करते हुए गाने भी लगाए गए हैं.
एक अन्य वीडियो में लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आ रहे हैं.
रील्स के जरिए धोखे का जाल
सोशल मीडिया पर डंकी रूट को ग्लोरिफाई करने वाली रील्स उन लोगों को निशाना बनाती हैं, जो विदेश जाने का सपना देखते हैं. इन वीडियो को देखकर कई लोग इस रास्ते को सही मानने लगते हैं. हो सकता है ये रील्स अक्सर मानव तस्करों का जाल हो. उनका मकसद भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठना होता है. खबरों के मुताबिक, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग डंकी रूट के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं और कई बार तो जेल में भी फंसे हैं. इन रील्स के जरिए लोगों को यह महसूस कराया जाता है कि इस रास्ते से विदेश जाना आसान है, लेकिन असल में यह सिर्फ धोखा है.
क्या है डंकी रूट?
डंकी रूट एक ऐसा गैर-कानूनी रास्ता है, जिसके जरिए लोग चोरी-छिपे विदेश पहुंचने की कोशिश करते हैं. इस सफर में कई मुश्किलें होती हैं.जान का खतरा, ठगों का चंगुल, नकली कागजात, खतरनाक रास्ते, और कभी-कभी जेल की सलाखें. यह एक ऐसा रास्ता है, जहां लोग अपने जीवन की सबसे बड़ी कीमत चुकाते हैं.