scorecardresearch
 

स्कूल में 'बम' मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने ड्रोन से की जांच, सच जानकर पकड़ लिया माथा

पुलिस ने हैंड ग्रेनेड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये पैटन मिडिल स्कूल के रनिंग ट्रैक पर मिला है और स्कूल बिल्डिंग से थोड़ी दूरी पर पड़ा था. रिस्क न लेते हुए पुलिस ने ड्रोन कैमरा से इसकी जांच की तो सच जानकर हैरान रह गई.

Advertisement
X
फोटो- facebook/McMinnville Police Department
फोटो- facebook/McMinnville Police Department

अमेरिका को ओरिगोन में पुलिस को एक स्कूल में हैंड ग्रेनेड यानी एक तरह का बम मिलने की जानकारी मिली. बच्चों की सुरक्षा को देखकर पुलिस हड़बड़ाकर पहुंची. पुलिस ने अपने फेसबुक पर पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया.

Advertisement

पुलिस ने हैंड ग्रेनेड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये पैटन मिडिल स्कूल के रनिंग ट्रैक पर मिला है और स्कूल बिल्डिंग से थोड़ी दूरी पर पड़ा था. बम की जानकारी मिलने पर सबसे पहले पुलिस ने कोई रिस्क न लेते हुए ड्रोन की मदद से उसकी क्लोजअप फोटोज लीं. इस दौरान स्कूली बच्चों को इमारत के एक छोर पर सुरक्षित रख दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि ड्रोन से ली गई तस्वीरों को जूम करने पर जो दिखा उससे उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया. दरअसल, जिसे पुलिस हैंड ग्रेनेड समझ रही थी वह एक डॉग पूप वेस्ट बैग डिस्पेंसर था जो कि हैंड ग्रेनेड के डिजाइन में बनाया गया था. अब उसे स्कूल प्रॉपर्टी से हटा दिया गया है.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस किसी स्थिति को गंभीर समझ कर पहुंची हो और सच्चाई किसी मजाक जैसी निकली हो. हाल में चीन में एक बच्चे के हाथ में हेल्प का कार्ड देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया था. बच्चे ने पुलिस से कहा कि उसके पिता उसके साथ मारपीट करते हैं. लेकिन बाद में मालूम हुआ कि बच्चे ने पढ़ाई से बचने के लिए ये हरकत की थी.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement