scorecardresearch
 

हाथों में ड्रिंक-सिगार लेकर बर्फीले पहाड़ पर टॉपलेस, B'day पर एक्ट्रेस का अंदाज वायरल

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन बेहद अनोखे अंदाज में मनाया. जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
Photo: Chelsea Handler/Instagram
Photo: Chelsea Handler/Instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मशहूर एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
  • खुद इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट

अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस चेल्सी हैंडलर (Chelsea Handler) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. चेल्सी ने बीते दिन अपना 47वां जन्मदिन बेहद अनोखे अंदाज में मनाया. जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो में चेल्सी टॉपलेस (Topless) नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में वो लिखती हैं- 'मैं जिस आदमी से प्यार करती हूं, उसके साथ सब कुछ करना.'

Advertisement

दरअसल, 25 February को अमेरिकन एक्ट्रेस चेल्सी हैंडलर का जन्मदिन था. चेल्सी इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बर्फीले पहाड़ों पर गईं थीं. 47 वर्षीय चेल्सी के साथ उनके बॉयफ्रेंड Jo Koy भी साथ थे. Jo Koy भी अमेरिका के रहने वाले हैं और पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. 

बर्फीले इलाके में एक्ट्रेस ने यूं मनाया जन्मदिन 

अपने जन्मदिन के मौके पर Chelsea Handler बॉयफ्रेंड Jo Koy के संग बर्फीले पहाड़ों में Skiing करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वो टॉपलेस दिखाई दे रही हैं. उनके हाथों में हाथों में ड्रिंक-सिगार भी दिखाई दे रहा है. 

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस चेल्सी हैंडलर ने इस तरह का फोटो या वीडियोशूट करवाया हो. जनवरी की शुरुआत में, चेल्सी ने बिकनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं थीं. 

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, Chelsea और Jo Koy पिछले 20 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. उन्होंने पिछले साल जून में रिलेशनशिप में आने का फैसला किया. चेल्सी के Instagram पर 4.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जहां उन्होंने Jo Koy के साथ रिलेशनशिप का खुलासा किया था. 

Chelsea Handler ने अपने Instagram अकाउंट पर लिखा था- 'उन्हें (पार्टनर) खोजने के लिए खुद को छोटा न करें. धैर्य रखें और कभी भी अपने से कम के लायक कुछ भी न लें. जल्द ही वो मिल जाएगा.' फिलहाल, Chelsea के इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement