scorecardresearch
 

फ्लाइट में महिला के सिर में यात्री को मिली एक जूं, फिर करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

हाल ही में एक मामले ने हद कर दी जब एक जूं की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जूं सिर पर रेंगने वाले कीड़े होते हैं, जो इंसानों के सिर के बालों में रहते हैं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस छोटे से कीड़े की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत आ जाए?

Advertisement
X
 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंटरनेट पर अक्सर फ्लाइट में हुए हंगामे के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. किसी को ऊंचाई से डर लगता है और फ्लाइट के टेकऑफ के बाद उनका डर हंगामे में बदल जाता है. वहीं, कुछ लोग सीट को लेकर भी बवाल करते नजर आते हैं.

Advertisement

हाल ही में एक मामले ने हद कर दी जब एक जूं की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जूं सिर पर रेंगने वाले कीड़े होते हैं, जो इंसानों के सिर के बालों में रहते हैं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस छोटे से कीड़े की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत आ जाए?

आइये बताते हैं पूरा मामला क्या है?

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, फ्लाइट के यात्री एथन जुडलसन ने टिकटॉक पर अपना अनुभव साझा किया. वो कहते हैं, हमारी फ्लाइट लॉस एंजिल्स से न्यूयॉर्क जाने वाली थी, लेकिन अचानक फीनिक्स में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया.

जुडेलसन ने बताया कि उन्होंने चारों ओर देखा, कोई भी घबराया हुआ नहीं था. जैसे ही हम लैंड करते हैं, सामने बैठी महिला उछलकर विमान के सामने की ओर भागी. ऐसा लग रहा था कि वह विमान से सबसे पहले उतरना चाहती थी.

Advertisement

एक जूं की वजह से फ्लाइट हुई 12 घंटे देर

स्थिति तब और भी अजीब हो गई जब यात्रियों को बताया गया कि उन्हें 12 घंटे की देरी का सामना करना पड़ेगा. एयरलाइन ने सभी यात्रियों को होटल के वाउचर दिए. जुडेलसन ने सोचा कि क्या वे अनिश्चित काल के लिए फीनिक्स में फंसे हुए हैं. अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान में पुष्टि की कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था.

बाद में पता चला कि इस इमरजेंसी लैंडिंग का असली कारण जूं था. जुडेलसन ने अन्य यात्रियों को चर्चा करते सुना कि महिला के बालों में कीड़े देखे गए थे, जिसके कारण लैंडिंग हुई. इस असामान्य रुकावट के बावजूद, यात्री अंततः न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए, हालांकि, एक जूं की वजह से यात्रियों का वक्त बर्बाद हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement