अमेरिका की एक लड़की गांव के लड़के को दिल बैठी. वह अपने समुदाय के प्रचार-प्रसार के लिए यहां आई थी. लेकिन बाद में यहीं की होकर रह गई. इस कपल का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वो अपनी डेली रूटीन से चीजें शेयर करता रहता है. हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में विस्तार से बताया है.
बता दें कि लड़की का नाम सिल्विया बिचांग है जबकि उनके पति का नाम कोरे बिचांग है. सिल्विया अमेरिका की हैं, वहीं कोरे केन्या के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. एक वीडियो में सिल्विया ने बताया कि वो अमीश समुदाय (Amish Community) से ताल्लुक रखती हैं. कोरे दूसरे समुदाय से संबंध रखते हैं.
सिल्विया के पिता का अमेरिका में बिजनेस है. वह सेक्रेटरी के तौर पर उनका हाथ बंटाती थीं. लेकिन बाद में उन्हें अपने समुदाय के प्रचार-प्रसार के लिए केन्या भेज दिया गया. यहां आकर सिल्विया की मुलाकात कोरे से हुई. कोरे एक मोबाइल की शॉप में काम करता था. सिल्विया उनकी शॉप पर गई थीं तभी उनकी पहली बार मुलाकात हुई. ये साल 2017 की बात है.
सिल्विया और कोरे मानते हैं कि उन्हें पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद सिल्विया इंस्टाग्राम पर कोरे से जुड़ीं. उन्होंने मैसेज किया और फिर चंद रोज बाद नंबर का आदान-प्रदान हुआ. कुछ ही हफ्ते में वो व्हाट्स ऐप पर बात करने लगे. हालांकि, उनकी राह इतनी भी आसान नहीं थी.
सिल्विया ने बताया कि उनके पैरेंट्स को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. मगर, काफी मनाने के बाद सिल्विया के पैरेंट्स इस बात पर राजी हो गए कि वे दोनों साल भर बिना मिले रहेंगे. इस दौरान भी अगर उनके बीच प्यार बरकरार रहा तो फिर रिश्ते के बारे में सोचा जाएगा. इस तरह करीब साल भर के लिए सिल्विया अमेरिका लौट गईं.
हालांकि, इस दौरान उनके बीच सोशल मीडिया पर बातें होती रहीं. और जब दोबारा सिल्विया केन्या लौटीं तो यहीं की होकर रह गईं. उन्होंने कोरे से शादी रचा ली. इस शादी में दोनों के परिजन शामिल हुए थे. आज उनकी शादी को 1 साल से ज्यादा हो गए हैं.
सिल्विया और कोरे का यूट्यूब पर Sylvia & Koree Bichanga नाम से चैनल है. यहां वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं. कपल कहते हैं कि यूट्यूब से कमाए पैसों से वो दुनिया की सैर करेंगे और चीजों को एक्सप्लोर करेंगे. फिलहाल, कपल केन्या के Kisumu में रह रहा है.