scorecardresearch
 

आरिफ के बाद सारस से दोस्ती का नया VIDEO, रामसमुज के पीछे-पीछे दौड़ता दिखा पक्षी

Sarus Crane Video: एक और शख्स का सारस संग वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेत में घूम रहे रामसमुज यादव के पीछे-पीछे सारस चल रहा है. सारस और रामसमुज एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. जब रामसमुज आगे की तरफ भागते हैं तो सारस भी उनके पीछे-पीछे भागता है.

Advertisement
X
सारस के साथ दोस्ती का एक और वीडियो आया सामने
सारस के साथ दोस्ती का एक और वीडियो आया सामने

यूपी के अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में आरिफ अपने 'दोस्त' सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर गए थे. इस पूरे मामले में राजनीति भी देखने को मिली. इन सबके बीच अब एक और शख्स का सारस संग वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेत में घूम रहे शख्स के पीछे-पीछे सारस चल रहा है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वायरल हो रहा वीडियो मऊ जिले का है. सारस के साथ नजर आ रहे शख्स का नाम रामसमुज यादव है. वीडियो में रामसमुज और सारस की जोड़ी को देखा जा सकता है. सारस और रामसमुज एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. जब रामसमुज आगे की तरफ भागते हैं तो सारस भी उनके पीछे-पीछे भागता है. एक जगह वो सारस को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं. आसपास खड़े लोग ये नजारा देख रहे हैं. 

इन दोनों की बॉन्डिंग की इलाके में सुर्खियां बटोर रही है. पक्षी संग अपनी दोस्ती को लेकर रामसमुज ने बताया- सारस मुझे खेत में मिला था, जहां मैंने इसे एक बार खाना खिलाया था. फिर ये बार-बार मेरे पास आने लगा. अब यह गांव में खुलेआम घूमता है. खेत में भी मेरे साथ रहता है. 

Advertisement

जब आरिफ की सारस संग दोस्ती हुई थी वायरल 

मऊ के रामसमुज यादव से पहले अमेठी के आरिफ खान की सारस संग दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. बीते साल आरिफ को ये सारस खेतों में घायल अवस्था में मिला था. आरिफ ने उसका इलाज करवाया, जिसके बाद सारस उनके साथ घर में ही रहने लगा. आरिफ और सारस के कई वीडियो वायरल हुए थे. 

आरिफ और सारस से मिलने पहुंचे थे अखिलेश यादव

हालांकि, बाद में आरिफ और सारस बिछड़ गए. वन विभाग ने सारस को अपने कब्जे में ले लिया और उसे कानपुर के चिड़ियाघर में भेज गया. आरिफ पर केस भी दर्ज हुआ, जिसके बाद इस मामले में सियासत तेज हो गई. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आरिफ से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. हाल ही में आरिफ ने कानपुर जाकर चिड़ियाघर में अपने दोस्त सारस से मुलाकात की. इस दौरान सारस का रिएक्शन देखने वाला था. 


सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ, फिर जो हुआ...

Advertisement
Advertisement