कांग्रेस के उपाध्याक्ष राहुल गांधी के कंधों पर पार्टी की जो जिम्मेदारियां हैं उनके बीच शायद ही वो अपनी शादी के बारे में कुछ भी सोच रहे हों लेकिन अमेठी वासी चाहते हैं कि राहुल जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं.
अमेठी वासियों ने राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पूछा कि वो अपनी शादी में इतना वक्त क्यों लगा रहे हैं. इसके जवाब में राहुल बस इतना ही कह सके, 'ये जल्दी ही होगा.' राहुल की शादी को लेकर चर्चा उनके अमेठी दौरे के दूसरे दिन हुई. अमेठी चौक की एक दुकान 'चंदन गारमेंट्स' पर राहुल गए और वहां के मालिक देवी प्रसाद कसाउधन और उनके परिवार से मिले.
देवी प्रसाद ने मेल टुडे को बताया, 'मैंने अपनी दुकान खोली ही थी कि राहुल गांधी हमारी दुकान पर पधारे. मेरी पत्नी कुसुम और बेटा चंदन भी दुकान पर ही थे. उन्होंने (राहुल गांधी) हमसे बिजनेस के बारे में पूछा और अमेठी के विकास के बारे में चर्चा की. हमारे एमपी के साथ उनकी ही शादी की चर्चा शानदार रही.'
देवी प्रसाद के मुताबिक, 'मैंने उन्हें बताया कि हमारी सबसे बड़ी इच्छा उनकी शादी और अमेठी की बहू देखना है. हम इस जोड़े को कपड़े उपहार में देंगे. मैंने उन्हें बताया कि पूरा अमेठी उस (जब राहुल गांधी शादी करेंगे) दिन का इंतजार कर रहा है. वो पूरी चर्चा के दौरान हंस रहे थे लेकिन जब मैनें और मेरी पत्नी ने उनसे जवाब देने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा जल्दी ही ऐसा होगा.'
देवी प्रसाद ने कहा, 'हम खुशनसीब हैं कि हमें उनसे निजी सवाल पूछने का मौका मिला. राहुल गांधी हमारे परिवार जैसे हैं क्योंकि वो हमेशा कहते हैं कि अमेठी उनके परिवार जैसा है. हम उन्हें दूल्हे के रूप में देखना चाहते हैं.'