बहाना ढूंढना और कुछ नहीं करना इस जीवन में सबसे आसान काम होता है लेकिन अगर आप मजबूत इरादों वाले हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके सामने कितनी चुनौतियां हैं. आप अपनी सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं उससे बाहर निकल सकते हैं.
एक किसान ने शायद यही सबक तमाम लोगों को दी है जो एक पैर नहीं रहते हुए भी खेत में काम कर रहा है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो गया है.
जिस वीडियो के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसे भारतीय वन सेवा के (IFS) अधिकारी मधु मीठा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था. वीडियो में एक परिश्रमी किसान के काम करने की लगन को दिखाया गया है जो बिना पैर के भी खेतों में काम कर रहा है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “कोई भी शब्द इस वीडियो के साथ न्याय नहीं कर सकता.''
35 सेकंड के वीडियो में एक किसान एक हाथ में फावड़ा और दूसरे हाथ बैसाखी लिए हुए खेत में चलते हुा दिख रहा है. किसान बैसाखी पर खुद को संतुलित करता है और फावड़े के साथ काम करना शुरू कर देता है. वह ऐसा कई बार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने क्षेत्र में काम करने के अपने प्रयासों की वजह से करता हुआ नजर आता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब तक इसे करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं जबकि बहुत सारे लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और कमेंट कर उस किसान का हौसला बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें