दुनिया की जानी मानी कार मर्सीडीज़ को मिल गया है भारत का सबसे बड़ा ग्राहक, एक ऐसा ग्राहक जिसने एक दो या तीन नहीं बल्कि 90 मर्सीडीज़ गाड़ियां एक साथ खरीदी हैं. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी तादाद में मर्सीडीज़ जैसी लक्जरी कार तो शो रुम मालिक भी नहीं खरीद पाते.
एक दो नहीं बल्कि पूरे 90 कारों का जखीरा है यहां, और इन 90 कारों का खरीदार है सिर्फ एक शख्स. दुनिया की महंगी कारों में एक मर्सिडीज़ की इतनी सारी गाड़ियां एक साथ खरीदी हैं अपने इस खास ग्राहक को 90 कारों की डिलीवरी देने के लिए मर्सिडीज़ बेंज ने खासतौर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
मर्सिडीज के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग देवाशीष मित्रा ने कहा, इन्होंने 2008 में भी 70 सी-क्लास गाड़िया खरीदी थी जो इंडिया के बड़े बड़े शहरों में चल रही है. आज इन्होंने एक साथ 90 गाड़ियां खरीदी हैं जिनकी कीमत 25 करोड़ लगभग है, हमारे लिए ये पहला मौका है जब हम एक साथ 90 गाड़ियां बेच रहे हैं. इंडिया में इतनी गाड़िया एक साथ इससे पहले किसी ने नहीं खरीदी.
राजीव विज ने इससे पहले 2008 में भी मर्सिडीज़ कंपनी से 70 कारों का एक फ्लीट खरीदा था. दरअसल राजीव विज की ‘कार्ज ओन रेंट’ के नाम से कम्पनी है. जंहा से विजिटर्स को कार किराए पर उपलब्ध कराई जाती है.
राजीव विज कहते हैं, ‘देखिये 3 साल पहले हमने 70 गाड़ियां एक साथ खरीदी थी आज 90 गाड़ियां एक साथ खरीदी हैं हम एक लिमो बिजनेस कंट्री में शुरू किया है और हमारी इच्छा है कि कुछ सालों में हम एक लिमो कम्पनी बनाएगे जो इस कंट्री में अभी तक नहीं है. तो अब हमारे पास 160 गाड़ियां हैं जो की इंडस्ट्री में सबसे बड़ा मर्सिडीज फ्रीट है. ये गाड़ियां साल में 50 करोड़ का बिजनेस करेंगी. हमारा केवल कार रेंट का ही बिजनेस है. इंडिया में हम कार रेंट और लिज़ पर चलाते हैं. हमारा ये उद्देश्य है की हम इसे 30 से 40 हजार कारों की कम्पनी बनाएंगे.’
वैसे तो राजीव की कम्पनी में लगभग 6000 कारें हैं जिनमें सभी ब्रांड की कारें शामिल हैं लेकिन विदेशों की तरह भारत में भी बढ़ती लग्जरी कारों की डिमांड को देखते हुए इन्होंने 90 मर्सिडीज कारों जखीरा इकठ्ठा खरीदा है. राजीव विज ने लिमो बिजनेस की शुरुआत की है और उसी के लिए इकट्ठी मर्सिडीज खरीदी है. राजीव विज को उम्मीद है कि वो लिमो बिजनेस को और भी आगे बढ़ाएंगे जिसकी देश को सबसे ज्यादा जरूरत है. फिलहाल राजीव की कंपनी कार्ज़ ऑन रेंट ने 90 सी क्लास कारों का जो जखीरा खरीदा है वो भारत में एक ग्राहक से किया गया सबसे महंगा सौदा है.