एक नवविवाहित दंपति के शादी का जश्न उस समय फीका पड़ गया जब पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके घर में लूटपाट हुई है.
खबर के मुताबिक दोषी नव दंपति का एक रिश्तेदार था, जिसे शादी में नहीं बुलाया गया था. उसने इस बात का फायदा उठाया कि घर में कोई नहीं होगा और घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया. घटना यूके के वेल्स की है.
एनवेन और जोनाथन बेल को जब यह पता चला कि उनके घर में लूटपाट हुई है तो उन्हें झटका लगा, लेकिन वे पार्टी में मौजूद 200 मेहमानों का मजा किरकिरा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने पार्टी जारी रखी.
जब वे अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का फर्नीचर और सारा कीमती सामान बर्बाद हो चुका था. लूटपाट करने और घर के सामान को नुकसान पहुंचाने के एवज में दोषी केरी डेविस को तीन साल चार महीने की सजा सुनाई गई है. दंपति के पड़ोसियों ने डेविस को उस वक्त देख लिया था जब वह उनके बंगले को नुकसान पहुंचा रहा था. पड़ोसियों ने ही अलार्म बजाकर पुलिस को मौका-ए-वारदात पर बुलाया था.
आपको बता दें कि केरी डेविस की मां दुल्हन के पिता की गर्लफ्रेंड है.
एनवेन बेल ने कहा, 'सोफा फटा हुआ था और टीवी तोड़ दिया गया था. यही नहीं जिन चीजों से हमें भावात्मक लगाव था उनके भी टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. हमने बहुत अरमानों से अपना घर सजाया था, लेकिन सबकुछ बरबाद हो गया. लेकिन डेविस हमारे जिंदगी के सबसे प्यारे दिन की यादों को कुछ नहीं कर पाया.'