scorecardresearch
 

'2024 चुनाव की सबसे खूबसूरत तस्वीर', यहां लोगों ने पहली बार दिया वोट, आनंद महिंद्रा ने शेयर की Photo

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शोम्पेन जनजाति के एक सदस्य को अपना मतदाता पहचान पत्र पकड़े हुए और स्याही लगी उंगली दिखाते करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो (तस्वीर- X/@anandmahindra)
आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो (तस्वीर- X/@anandmahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसे उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव की सबसे खूबसूरत तस्वीर बताया है. भारत के कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) में से एक के रूप में वर्गीकृत शोम्पेन जनजाति के सदस्यों ने पहली बार मतदान में भाग लिया है. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शोम्पेन जनजाति के एक सदस्य को अपना मतदाता पहचान पत्र पकड़े हुए और स्याही लगी उंगली दिखाते करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

अपने पोस्ट में, उन्होंने लोकतंत्र को एक शक्तिशाली और अजेय शक्ति बताया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ग्रेट निकोबार में शोम्पेन जनजाति के सात लोगों में से एक, जिन्होंने पहली बार मतदान किया.' उन्होंने इस तस्वीर को '2024 के चुनावों की सबसे अच्छी तस्वीर' बताया है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आज की खास तस्वीर. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आपको वोट देने का सबसे बड़ा अधिकार देता है.'

आनंद महिंद्रा ने भी मुंबई में वोट डालने के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. अपने पोस्ट में उन्होंने लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया था.

Live TV

बता दें, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहली बार शोम्पेन जनजाति के सात सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. ये भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जन की भागीदारी की तरफ एक बड़ा कदम है. खासकर दूरदराज और कमजोर समुदायों के लिए, जो अब सरकार को चुनने में अपना योगदान दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement