जीवन में कई बार ऐसे पड़ाव भी आते हैं, जब लोगों के भीतर मोटिवेशन की कमी हो जाती है. ऐसी स्थिति कभी न कभी सबको झेलनी पड़ती है. जब लाख कोशिशों के बाद भी कुछ काम बन नहीं पाते. ऐसे में बहुत से लोग हिम्मत ही हार जाते हैं. तो वहीं कुछ लोग कोशिश करना जारी रखते हैं. लोगों के लिए मोटिवेशन से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता कुछ भेड़ों के साथ नजर आ रहा है. वो वीडियो में कुछ ऐसा करता हुआ दिखाई दे जाता है, जिससे लोगों को जीवन की सबसे बड़ी सीख मिलती है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक समझदार कुत्ता लोगों को काफी जरूरी संदेश देता हुआ नजर आता है. इस वीडियो के जरिए आनंद महिंद्रा लोगों से कहते हैं कि दूसरों को फॉलो करने से बचें और इसके बजाय अपना रास्ता खुद बनाएं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढेर सारी भेड़ एक लेन में मौजूद हैं. वो धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. भेड़ों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वहां से किसी के निकलने का रास्ता ही नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि पीछे खड़ी भेड़ भी आगे नहीं बढ़ पा रहीं.
तभी वहां एक कुत्ता आता है. वो भेड़ों के ऊपर से दौड़ता हुआ आगे निकल जाता है. इसके बाद भेड़ तितर-बितर होती हैं. इनके चलने की गति बढ़ती है. पीछे मौजूद भेड़ों को भी रास्ता मिल जाता है. फिर वो जल्दी-जल्दी आगे की तरफ बढ़ जाती हैं. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'अपना रास्ता खुद बनाएं. बाकी लोग आपको फॉलो करेंगे.' कई सोशल मीडिया यूजर्स महिंद्रा की इस बात से सहमत दिखाई दिए. वीडियो को अभी तक 1.20 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.