scorecardresearch
 

खिलौने वाले ट्रैक्टर से बच्चे ने 'खींची' JCB... आनंद महिंद्रा ने की तारीफ!

वीडियो को शेयर करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे खिलौना महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ आज़माता है, तो कृपया याद रखें कि माता-पिता सावधान रहें.'

Advertisement
X
वायरल हो रहा है यह वीडियो
वायरल हो रहा है यह वीडियो

एक छोटे बच्चे का अपने छोटे ट्रैक्टर के द्वारा 'मिट्टी की सड़क पर फंसे एक खुदाई वाले ट्रैक्टर (JCB) को बाहर निकालने' की कोशिश करने का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे खिलौना महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ आज़माता है, तो कृपया याद रखें कि माता-पिता सावधान रहें.'

आनंद महिंद्रा की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 23 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा करीब 2500 बार री-ट्वीट भी किया गया है. इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर एक शख्स ने लिखा, 'निश्चित रूप से, यह किसी भी भारतीय गरीब कृषि परिवार के लिए सस्ती वस्तु नहीं होगी, क्योंकि इसकी कीमत उनकी वार्षिक आय से अधिक है.'

Advertisement

वहीं एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, 'वाह शानदार, बच्चों में आत्मविश्वास भरने का सबसे अच्छा तरीका है, उनकी पीछे की सीट पर बैठना, चुपचाप मार्गदर्शन करना और उन पर नजर रखना.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रेरणादायक, बच्चा इसका आनंद लेता दिख रहा है, The Tractor Kid'

 

Advertisement
Advertisement