हॉलीवुड की मशहूर कलाकार जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद हाल ही में शादी की है. एंजेलिना और ब्रैड ने अब 2,423 करोड़ रुपये में एक आलीशान जहाज खरीदा है.
एंजेलिना और ब्रैड पिट इसके अलावा एक और आलीशान जहाज खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ 97 लाख रुपये है. वेबसाइट 'मिररर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक पानी में तैरने वाले इन दोनों आलीशान जहाज की सजावट इटेलियन जहाज निर्माता 'रिज्जारदी' करेंगे.
जहाजों के डेक पर संगमरमर और लकड़ी का काम किया जाएगा. दोनों जहाजों में डिजिटल कैमरे भी लगवाए जाएंगे ताकि अनचाही घुसपैठ से बचा जा सके. एंजेलिना और ब्रैड पिट इन दिनों माल्टा में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.